scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

ये डील नहीं हुई तो Jio कस्टमर्स को दिक्कत हो सकती है

रिलायंस जियो यूजर्स को सर्विस में दिक्कत हो सकती है. ET की रिपोर्ट के मुताबिक जियो के मुख्य मार्केट जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र और वेस्ट बंगाल में अगर जियो रिलायंस कम्यूनिकेशन से स्पेक्ट्रम खरीदने मे असफल रहती है तो यूजर्स को परेशानी होगी. बताया जा रहा है कि ऐसी स्थिति में रिलायंस कम्यूनिकेशन दिवालिया भी हो सकती है.

Maruti Swift बनी कार ऑफ द ईयर, 7 नई कारों से था मुकाबला

मारुति सुजुकी Swift ने प्रतिष्ठित इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) 2019 अवॉर्ड जीत लिया है. इस कार को फरवरी में ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान लॉन्च किया गया था. नई जेनरेशन स्विफ्ट भी पिछले मॉडल की तरह ही बाजार में सफल रही. वास्तव में, मारुति स्विफ्ट को अक्सर भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला हैचबैक माना जाता है.

Advertisement

Apple को भारत में टक्कर दे रही पांच साल पुरानी यह चीनी कंपनी

पांच साल पहले OnePlus की शुरुआत हुई. अब इस चीनी स्मार्टफोन मेकर ने भारचीय मार्केट में ऐपल को टक्कर दे दी है. यह भारत में सबसे ज्यादा चाहा जाने वाला प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है. मार्केट इंटेलिजेंस फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की एक रिपोर्ट के मुताबिक वन प्लस भारत में Most Preferred Premium एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वन प्लस के 90 फीसदी यूजर्स की पहली च्वॉइस वन प्लस ही होती है.

वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ Xiaomi Mi Play लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi Mi Play को आज चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये स्मार्टफोन कंपनी की नए Play सीरीज का पहला मॉडल है. कंपनी के बाकी स्मार्टफोन्स से इतर इसमें वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. इसमें डुअल रियर कैमरे के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर भी मौजूद है. साथ ही इसके साथ ग्राहकों को 12 महीने के लिए ग्राहकों को 10GB फ्री डेटा हर महीने मिलेगा.

WhatsApp के लिए FB बना रही है क्रिप्टोकरेंसी, सबसे पहले भारत आएगा

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक क्रिप्टोकरेंसी लाने की तैयारी में है. दिलचस्प ये है कि इसे सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इससे वॉट्सऐप से पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूज किया जाएगा. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के इस क्रिप्टोकरेंसी के शुरुआती मार्केट में भारत होगा.

Advertisement
Advertisement