scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारतीय हैकर ने बग ढूंढ कर साल भर में कमाए 89 लाख रुपये

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक और दूसरे ऐप्स में बग ढूंढने के मामले में इंडियन हैकर्स का कोई तोड़ नहीं है. ये हैकर्स बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत करोड़ों रुपये कमाते हैं. ऐसे ही शिवम वशिष्ठ हैं जो 23 साल के हैं इन्होंने एक साल में 125,000 डॉलर (लगभग 89 लाख रुपये) कमाए हैं.

Realme के दो नए बजट स्मार्टफोन C3 और 5i जल्द हो सकते हैं लॉन्च

साल 2019 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है लेकिन स्मार्टफोन्स के लीक्स थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि रियलमी जल्द ही दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ये फोन्स- Realme C3 और Realme 5i हो सकते हैं. इन्हें सिंगापुर की IMDA (इंफोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. फिलहाल नाम और मॉडल नंबर के अलावा दूसरी और कोई जानकारी सामने नहीं आई है. गौर करने वाली बात ये है कि Realme 5i का मॉडल नंबर वही है जो पहले के लीक्स में सामने आया था.

Advertisement

Xiaomi ने लॉन्च किया 60W का चार्जर, जानें कीमत और फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने एक नया फास्ट चार्जर लॉन्च  किया है. ये चार्जर 60W का है और इसमें तीन पोर्ट दिए गए हैं. हालांकि इसमें एक ही पोर्ट 60W का है. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स को इससे चार्ज कर सकते हैं.

BSNL के इस पॉपुलर प्रीपेड प्लान में अब रोज मिलेगा 3GB डेटा

सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी BSNL ने अपने 666 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. ये BSNL सिक्सर प्लान के नाम से भी जाना जाता है. BSNL ने इस प्लान में डेटा बेनिफिट को बढ़ाया है. हालांकि प्लान की वैलिडिटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. BSNL द्वारा एक्स्ट्रा डेटा ऑफर ग्राहकों को दिया जा रहा है. इस ऑफर के तहत अब BSNL के 666 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 3GB डेटा मिलेगा. ये ऑफर 31 दिसंबर तक लागू होगा. इसके बाद फिर से पहले की ही तरह 2GB मिलने लगेगा.

2020 की शुरुआत में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन्स, जानें इनके बारे में

2019 खत्म होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं. अगर अब तक आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान ही बना रहे हैं तो आप कुछ समय और इंतजार कर सकते हैं. क्योंकि 2020 में कुछ नए और शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. 2020 की शुरुआत में ही कई कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन्स पेश करेंगी.

Advertisement
Advertisement