यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
199 में आया Netflix प्लान, लेकिन 799 रु. वाला अब भी बेहतर, जानें क्यों
अमेरिकी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix ने आज भारतीय यूजर्स के लिए एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है. 199 रुपये का ये प्लान है और ये Mobile Only सब्सक्रिप्शन है. यानी इस प्लान के तहत आप सिर्फ मोबाइल और टैबलेट पर ही Netflix के कॉन्टेंट देख पाएंगे.
Jio vs Airtel vs Vodafone: ये हैं बेस्ट पोस्टपेड प्लान्स
भारत की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों- रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किया है. बदलाव करते हुए इन कंपनियों ने ग्राहकों को ज्यादा डेटा और कई तरह के फायदे देने शुरू किए हैं. रिलायंस जियो के पास सबसे सस्ता एंट्री लेवल पोस्टपेड प्लान है तो वहीं एयरटेल के पास सबसे महंगा एंट्री लेवल पोस्टपेड प्लान है. यहां हम आपको जियो, एयरटेल और वोडाफोन के 500 रुपये के अंदर के प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं.
OnePlus 7 सीरीज स्मार्टफोन्स पर मिल रही है 2,000 रुपये तक की छूट
OnePlus फैन्स अगर आप नए OnePlus 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लेने की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए सही समय हो सकता है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी द्वारा OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन्स पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि डिस्काउंट पाने के लिए ग्राहकों के पास ICICI या Citibank क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है.
WhatsApp में बिना क्वॉलिटी खराब किए ही ऐसे भेज सकते हैं फोटोज
आम तौर पर WhatsApp पर भेजी गईं तस्वीरें Compress होने की वजह से अच्छी क्वॉलिटी की नहीं होतीं हैं. इसलिए जिन्हें High Quality इमेज शेयर करनी होती है वो ईमेल का सहारा लेते हैं. लेकिन WhatsApp पर ही आप बिना ऑरिजनल फोटो में किसी तरह के Compression के किसी को सेंड कर सकते हैं. क्वॉलिटी लॉस नहीं होगी और फोटो वैसी ही रहेगी जैसी आप सेंड करते हैं.
VLC Media player में बड़ी खामी, करोड़ों यूजर्स हो सकते हैं प्रभावित
VLC Media Player दुनिया भर में काफी पॉपुलर है. लेकिन इसमें एक गंभीर खामी पाई गई है. रिसर्चर्स ने यूजर्स को अगाह किया है. इससे करोड़ों यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं और उन्हें नुकसान भी हो सकता है. जर्मनी की एक फर्म CERT-Bund के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने कहा है कि उन्होंने VLC Media player के वीडियो प्लेयर में एक खामी ढूंढी है. इसका फायदा उठा कर हैकर्स यूजर्स के डिवाइस को ऐक्सेस कर सकते हैं.