scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp ने भारत में तैनात किया अफसर, ऐसे कर सकते हैं शिकायत

WhatsApp ने भारत में सोशल मीडिया पर बढ़ते फेक न्यूज के प्रसार पर अंकुश और भारतीयों की शिकायतों, समस्याओं के समाधान के लिए एक ग्रीवन्स ऑफिसर (शिकायत निवारण अधि‍कारी) की नियुक्ति कर दी है. तो अब वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वालों की कोई भी शिकायत या समस्या हो तो वह सीधे ग्रीवन्स ऑफिसर कोमल लाहिड़ी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं.

TVS Star City+ अब नए अवतार में, जानें कीमत

आगामी त्योहारों के मद्देनजर TVS मोटर कंपनी ने अपने पॉपुलर 110cc कम्यूटर बाइक TVS Star City+ के नए डुअल-टोन वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक को पूरी बॉडी में स्टाइलिश रेड-ब्लैक-वाइट ग्राफिक्स के साथ नए डुअल-टोन ग्रे-ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Advertisement

OnePlus 6T का पोस्टर लीक, मिलेगा वॉटरड्रॉप नॉच

चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस ने हाल ही में अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T का टीजर जारी किया है. इसमें कंपनी के ब्रांड ऐम्बेस्डर अमिताभ बच्चन इस फोन के साथ हैं. हालांकि इसमें फोन का सिर्फ पिछला हिस्सा दिख रहा है.

भारत में कल लॉन्च होगा सैमसंग का तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन

साउथ कोरियन टेक्नलॉजी दिग्गज सैमसंग भारत में तीन रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजे हैं और इस स्मार्टफोन को दिल्ली में 25 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इन्वाइट में कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नाम नहीं बताया है, लेकिन यह लगभग साफ है कि कंपनी Galaxy A7 लॉन्च करेगी.

Nokia 5.1 Plus की कीमत का खुलासा, 1 अक्टूबर से बिक्री

भारत में Nokia 5.1 Plus की कीमत और उपलब्धता की जानकारी HMD ग्लोबल द्वारा दे दी गई है. एक महीने इस स्मार्टफोन की घोषणा भारत में की गई थी. इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 10,999 रुपये रखी गई है. इसमें 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी मेमोरी को कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement