scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

iPhone 8, iPhone 8 Plus 64GB मॉडल भारत में बंद, नहीं आएगा नया स्टॉक

iPhone 8 और iPhone 8 Plus 64GB वेरिएंट को भारत में बंद कर दिया गया है. ये जानकारी गैजेट्स 360 के हवाले से मिली है. ऐपल द्वारा अब केवल iPhone 8 Plus 128GB वेरिएंट को ही ऑफर किया जाएगा. वहीं, iPhone 8 और iPhone 8 Plus के 64GB वेरिएंट का स्टॉक अब वापस नहीं आएगा.

हेवी प्रोसेसर, 48MP कैमरा और 5G सपोर्ट वाला फोन 4 हजार तक सस्ता

Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने भारत के अपने पहले स्मार्टफोन iQOO 3 की कीमत में परमानेंट कटौती की घोषणा की है. ये कटौती स्मार्टफोन के सारे वेरिएंट में की गई है. कंपनी ने iQOO 3 के 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स में 4,000 रुपये तक की कटौती की है.

Advertisement

वॉट्सऐप में आया वो फीचर जिसकी लॉकडाउन में है ज्यादा जरूरत

कोरोना लॉकडाउन के दौरान WhatsApp ने यूजर्स की हेल्प करने के लिए कई कदम उठाएं हैं. अब कंपनी ने ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉलिंग के लिए पार्टिसिपेंट्स की संख्या बढ़ाकर 8 कर दी है. इस फीचर की डिमांड काफी ज्यादा हो रही थी, क्योंकि वीडियो कॉलिंग की आजकल लोगों को ज्यादा जरूरत पड़ रही है.

सिर्फ जरूरी प्रोडक्ट बेच सकेंगी ई-कॉमर्स कंपनियां, गृह मंत्रालय का नया आदेश

वैसे तो लॉकडाउन 3 मई तक के लिए है लेकिन उससे पहले केंद्र सरकार ने मामूली ढील दी है. सरकार की ओर से जारी नई एडवाइजरी में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियों को भी गैर जरूरी सामान की बिक्री नहीं करने को कहा गया है.

India Today League PUBG Mobile Invitational: तीसरे दिन का आखिरी मैच रहा SynerGE के नाम

India Today League PUBG Mobile Invitational में तीसरे दिन का चौथा मैच भी खत्म हो चुका है. इस तरह आज के सारे मैच खेले जा चुके हैं. दिन के चौथे और अंतिम मैच में टीम SynerGE ने जीत दर्ज की है.

Advertisement
Advertisement