scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Maruti Suzuki का बड़ा ऐलान, डीजल इंजन वाली कार का प्रोडक्शन होगा बंद

देश की सबसे बड़ी कार मेकर मारुति सुजुकी ने ऐलान किया है कि 1 अप्रैल 2020 से डीजल कार का प्रोडक्शन बंद कर देगी. आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से BS 6 एमिशन का नियम लागू होना है. आपको बता दें कि मौजूदा डीजल इंजन को BS 6 मानक में अपग्रेड करने में कंपनी को बड़ा खर्चा आएगा और शायद यही वजह की कंपनी ने ये बड़ा फैसला लिया है.

Tik Tok से बैन हटा, लेकिन अब भी डाउनलोड के लिए नहीं है उपलब्ध

Advertisement

Tik Tok से बैन हटा लिया गया है, लेकिन अब भी ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. हफ्ते भर इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर से बैन रखा गया था. हालांकि इस ऐप को अब भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट का सहारा लेना होगा.

गुम है Honor का ये स्मार्टफोन, ढूंढने कर लाने वाले शख्स को मिलेंगे 4 लाख रुपये

ग्राहकों तक फाइनल प्रोडक्ट पहुंचने से पहले कंपनियां स्मार्टफोन्स के ढेरों प्रोटोटाइप की टेस्टिंग करती हैं. इन प्रोटोटाइप्स का इस्तेमाल कंपनियां कई फीचर्स की टेस्टिंग के लिए करती हैं. फाइनल प्रोडक्ट और प्रोटोटाइप में केवल थोड़ा बहुत अंतर जरूर होता है, लेकिन टेस्टिंग के लिए कंपनियां इन्हीं का इस्तेमाल करती हैं. जानकारी मिली है कि Honor का ऐसा ही एक प्रोटोटाइप स्मार्टफोन गुम हो गया है और चीनी कंपनी इसे ढूंढ कर लाने वाले शख्स को 4 लाख रुपये देगी.

OnePlus 6T, Galaxy M30, Redmi 7, Realme U1 पर मिलेगा डिस्काउंट

स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो जल्द ही आपके पास एक अच्छा मौका आने वाला है. ऐमेजॉन इंडिया 4 मई से Summer Sale की शुरू करेगा. Amazon Summer सेल 7 मई तक के लिए है. चार दिन के इस सेल में वैसे तो सिर्फ स्मार्टफोन्स ही नहीं बल्कि दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी छूट मिलेगी. लेकिन हम आपको बेस्ट स्मार्टफोन डील्स के बारे में बताते हैं.इससे पहले आप ये जान लें कि कंपनी ने कहा है कि अगर आपके पास एसबीआई का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो इससे खरीदारी करके 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट ले सकते हैं.

Advertisement

Facebook पर लग सकता है 3.5 खरब रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है वजह

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक पर 5 बिलियन डॉलर का जुर्माना लग सकता है. वजह यूजर्स की प्राइवेसी से जुड़ी है और पिछले कुथ समय से फेसबुक यूजर्स प्राइवेसी की वजह से लगातार सवालों के घेरे में है.

Advertisement
Advertisement