scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

ऑफर: Xiaomi का 32-इंच स्मार्ट TV मिल रहा है 11,999 रुपये में

Xiaomi Mi TV 4A Pro फिलहाल भारत में डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में उपलब्ध है. ये डिस्काउंट रिपब्लिक डे सेल ऑफर के तहत दिया जा रहा है और ये ऑफर 26 जनवरी तक लागू होगा. ग्राहक Xiaomi Mi TV को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं.

स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ Realme का नया स्मार्टफोन ऑनलाइन आया नजर

Realme के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जा सकता है. एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 5,74,985 के सबसे ज्यादा स्कोर के साथ Realme RMX2071 कोडनेम वाले एक डिवाइस को बेंचमार्किंग वेबसाइट AnTuTu पर देखा गया है.

Advertisement

रिपब्लिक डे 2020: Twitter ने पेश किया खास इमोजी, इस हैशटैग के साथ करें ट्वीट

भारत के 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्विटर ने स्पेशल ट्राई कलर इंडिया गेट इमोजी लॉन्च किया है. देशभर में कल यानी 26 जनवरी, 2020 को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. जारी किए गए इमोजी में इंडिया गेट को केसरिया, सफेद और हरे कलर में रंगा हुआ देखा जा सकता है. इस इमोजी तब नजर आएगा जब यूजर्स  #RepublicDay, #RepublicDayIndia और #RDay71 जैसे हैशटैग टाइप करेंगे.

Tata Sky के HD सेट-टॉप बॉक्स पर मिल रहा है डिस्काउंट, देखें ऑफर

Tata Sky HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में 100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट एक स्पेशल ऑफर के तहत दिया जा रहा है. ये ऑफर सारे ग्राहकों के लिए लाइव कर दिया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि टाटा स्काई ने पिछले महीने HD और SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमतें 300 रुपये तक बढ़ाईं थीं. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,499 रुपये वहीं SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,399 रुपये हो गईं थीं. टाटा स्काई के अलावा एयरटेल डिजिटल टीवी द्वारा फिलहाल अपने HD सेट टॉप बॉक्स डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

Advertisement

10-इंच डिस्प्ले के साथ Lenovo का नया टैबलेट लॉन्च, जानें- कीमत और खासियत

Lenovo ने अपने नए टैबलेट Tab M10 REL को भारत में लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 13,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक लेनोवो के इस नए टैबलेट को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं. ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का लाभ ले सकते हैं. इसी तरह ग्राहकों को एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर भी 5 प्रतिशत डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत 10,800 रुपये तक के डिस्काउंट का भी फायदा उठाया जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement