scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp Pay जल्द होगा भारत में लॉन्च, गूगल पे की तरह मचाएगा धूम

WhatsApp के ग्लोबल हेड Will Cathcart पहली बार दिल्ली आए. नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में WhatsApp हेड और NITI Ayog के चेयरमैन अमिताभ कांत मौजूद रहे. इस इवेंट का फोकस WhatsApp इंडिया में WhatsApp किस तरह से लोगों को कनेक्ट कर रहा है इस पर रहा. इसके अलावा WhatsApp Business के सक्सेस के बारे में बताया गया.

ये हैं Xiaomi के तीन स्मार्टफोन्स, जो भारत आ सकते हैं

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi शाओमी ने हाल ही में भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. Redmi K20, Redmi K20 Pro इस सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं. हाल ही में Xiaomi दूसरे मार्केट में Android One बेस्ड स्मार्टफोन Mi A3 लॉन्च किया है. इसे युक्रेन में भी लॉन्च कर दिया गया है.

Advertisement

IIT Madras के प्रोफेसर ने HC से कहा, ट्रेस हो सकते हैं WhatsApp मैसेज

WhatsApp एंड टु एंड एन्क्रिप्शन पर काम करता है. यानी इसके द्वारा की गई बातचीत (चैट्स) न तो ये कंपनी पढ़ सकती है और न ही कोई थर्ड पर्सन या एजेंसी. इसे ट्रेस भी नहीं किया जा सकता है. लेकिन आईआईटी मद्रास के एक प्रोफेसर ने दावा किया है कि WhatsApp और Facebook के मैसेज का ऑरिजिन ट्रेस कर पाना मुमकिन है.

Sony ने डेवलप किया पॉकेट साइज AC, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

कई बार गर्मी के दिनों में आपने भी ऐसा सोचा होगा कि काश कोई ऐसा AC जैसी डिवाइस होती, जिसे हर वक्त अपने साथ रखा जा सकता. अब सपने जैसी लगने वाली इस चीज को हकीकत में बदलने की तैयारी हो रही है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के मुताबिक, सोनी ने एक 'वियरेबल' एयर-कंडीशनर को डेवलप कर लिया है और इस डिवाइस के लिए क्राउडफंडिंग प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है.

Redmi स्मार्टफोन के बाद तैयार हो जाएं अब Redmi TV के लिए

चीनी टेक कंपनी Xiaomi फिलहाल भारत में मोबाइल, ऐक्सेसरीज, और दूसरे होम प्रॉडक्ट्स लॉन्च करती है. Xiaomi की टीवी भी है जिसका रेस्पॉन्स भारत में काफी अच्छा मिल रहा है. आपको बता दें कि Redmi को Xiaomi के सब ब्रांड के तौर पर शुरू किया है. Redmi के तहत कई स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement