यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
AI सेल्फी कैमरे के साथ Vivo Y95 भारत में लॉन्च, कीमत 16,999 रुपये
वीवो ने भारत में Y- सीरीज के तहत अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y95 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन स्टारी ब्लैक और नेबुला पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीद सकते हैं.
सैमसंग के तीन रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रही है इतनी छूट
सैमसंग एक ऐसी कंपनी है जो आमतौर अपने स्मार्टफोन्स की कीमतें घटाती रहती है. एक बार फिर कंपनी ने अपने खास ट्रिपल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत को कम किया है. ये स्मार्टफोन है Galaxy A7 (2018). सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को सितंबर के महीने में दो वेरिएंट में लॉन्च किया था.
महिंद्रा की नई SUV Alturas G4 भारत में लॉन्च, जानें टॉप फीचर्स
महिंद्रा ने साल की दूसरी बड़ी लॉन्चिंग करते हुए Alturas G4 को भारतीय बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 26.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. Alturas G4 महिंद्रा की ओर से लेटेस्ट फ्लैगशिप SUV है. इसे XUV500 मॉडल के ऊपर जगह दी गई है. ये नई SUV दो वेरिएंट- 2WD AT और 4WD AT में उपलब्ध होगी. टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 29.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
तस्वीरों में देखें महिंद्रा की नई SUV Alturas G4
बाजार में इस नई SUV का मुकाबला Toyota Fortuner, Ford Endeavour, Skoda Kodiaq और Isuzu MU-X से रहेगा.
KTM Duke 200 ABS भारत में लॉन्च, जानें कीमत
KTM Duke 200 ABS को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. आपको बता दें KTM Duke 200 कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर्स में से एक है.