scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

हर महीने 4,499 रुपये देकर खरीद सकते हैं iPhone XS

ऐपल के नए iPhone लॉन्च हो चुके हैं और भारत में इनकी बिक्री शुरू होने वाली है. भारत में ऐपल डिस्ट्रिब्यूटर इंडिया आई स्टोर ने नए आईफोन के प्री बुकिंग का पेज लाइव कर दिया है. इस स्टोर से यूजर्स ईएमआई पर खरीदारी कर सकते हैं. इससे पहले भी इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए कुछ चैनल्स पर प्री ऑर्डर्स लिए जा रहे हैं.

Jio को टक्कर देने को वोडाफोन-आइडिया के 6 नए कॉम्बो प्लान पेश

टेलीकॉम सेक्टर में जियो और एयरटेल से मुकाबले के बीच वोडाफोन आइडिया ने नए कॉम्बो प्रीपेड प्लान्स को पेश किया है. पिछले महीने भारत में अपनी सेवाएं देने के लिए दोनों कंपनियों ने मर्जर की घोषणा की थी.

Advertisement

20वीं सालगिरह पर गूगल सर्च में जुड़े ये नए फीचर, ऐसे करें यूज

गूगल सर्च के 20 साल पूरे हो गए हैं और मौके पर कंपनी ने कई बदलाव किए हैं. इन बदलाव में सर्च रिजल्ट्स को बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज करना, कॉन्टेंट के लिए इस्टाग्राम की तरह स्टोरी फीचर लाने से लेकर रिब्रांडिंग शामिल है. ये कुछ खास अपडेट्स हैं जो आपको भी दिखेंगे.

स्पोर्टी लुक के साथ Baleno का लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च

मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कार Baleno का एक नया लिमिटेड एडिशन मॉडल पेश किया है. ये एडिशन त्योहारों को ध्यान में रखकर किया गया है. मारुति बलेनो लिमिटेड एडिशन में नए फीचर्स और स्पोर्टी बॉडी किट दिया गया है.

Vivo V11 भारत में लॉन्च, मिल रही है 2 हजार रुपये की छूट

Vivo ने भारत में Vivo V11 की लॉन्चिंग के साथ अपने पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है. इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने Vivo V11 Pro को लॉन्च किया था. V11 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया था. हालांकि V11 में केवल वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है और इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर में दिया गया है.

Advertisement
Advertisement