यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Android 10 के साथ कल भारत में लॉन्च हो रहा है OnePlus 7T
कल यानी 26 सितंबर को OnePlus का इवेंट है. इस दौरान कंपनी OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro लॉन्च करेगी. इसके साथ ही OnePlus TV भी लॉन्च किया जा सकता है. OnePlus 7T की तस्वीरें कंपनी ने जारी कर दी हैं और कुछ फीचर्स भी पब्लिक हैं.
Dell ने भारत में पेश किए नए लैपटॉप्स, जानें कीमत और फीचर्स
अमेरिकन लैपटॉप मेकर Dell ने भारत में नए लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने टोटल 12 नए लैपटॉप्स पेश किए हैं. इनमें कुछ पॉपुलर सीरीज हैं और गेमिंग सीरीज के लैपटॉप भी हैं. सीरीज की बात करें तो डेल ने Inspiron, Alienware और G Series में विस्तार किया है. Dell Inspiron सीरीज भारत में काफी पॉपुलर है.
सैमसंग के नए Galaxy A10s के 3GB रैम वेरिएंट की सेल शुरू, कीमत 10,499 रुपये
सैमसंग Galaxy A10s के 3GB रैम वेरिएंट की बिक्री भारत में आज से शुरू होने जा रही है. इससे पहले कंपनी ने देश में Galaxy A10s के 2GB रैम वेरिएंट की बिक्री की थी. A10s को अगस्त में लॉन्च किया गया था और ये Galaxy A10 का अपग्रेड है.
Google के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी 10 हजार तक की छूट
बहुत सारे स्मार्टफोन लवर्स ऐसे हैं जो सॉफ्टवेयर और कैमरे की परफॉर्मेंस के लिए Google Pixel डिवाइसेज को सेलेक्ट करते हैं. पिक्सल डिवाइसेज खासतौर पर बेहतरीन स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में फोटोग्राफी लवर्स गूगल के स्मार्टफोन्स पर पैसे लगाने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे ही ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान पिक्सल रेंज पर 10 हजार रुपये तक की छूट दी जाएगी. आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट सेल की शुरुआत 29 सितंबर से होगी और ये सेल 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी.
Xiaomi की दिवाली सेल में सस्ते बिकेंगे ये सारे स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
दिवाली विद मी सेल की घोषणा करने के बाद अब Xiaomi ने अपने सारे ऑफर्स और सारे स्मार्टफोन्स पर प्राइस कट की जानकारी दे दी है. इसमें Redmi K20, Redmi K20 Pro, Redmi Note 7 Pro, Poco F1, Redmi 7, Redmi 7A, Redmi Y3 और Redmi Go जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं. शाओमी ने HDFC बैंक के साथ भी साझेदारी की है. ऐसे में सेल के दौरान कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. ये डिस्काउंट EMI ट्रांजैक्शन पर भी लागू होगा.