scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Reliance Jio: फीचर फोन लाने के बाद अब इस बड़ी तैयारी में कंपनी

रिलायंस जियो ने पहले अपने सस्ता डेटा देकर और फिर जियोफोन लॉन्च कर तहलका मचाया. अब खबर मिली है कि कंपनी पार्टनर्स के साथ मिलकर बड़ी स्क्रीन वाला सस्ता स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए होगा जो पहली बार फीचर फोन से पहली बार 4G डिवाइस में शिफ्ट होना चाहते हैं.

इन आसान तरीकों से बचा सकते हैं अपने स्मार्टफोन की बैटरी

स्मार्टफोन कंपनियां चाहे कितनी भी पावरफुल बैटरी क्यों न दें, लेकिन आखिर में जरूरत पड़ने पर आप पाते हैं कि बैटरी खत्म होने वाली है. बैटरी जल्द खत्म होना भी एक समस्या है. बैटरी जल्द ड्रेन होने की कई वजहें हैं. यानी अगर आप स्मार्टफोन में ज्यादा बैकअप चाहते हैं तो आपको पहले उन चीजों को देखना होगा कि फोन में ऐसा क्या है कि जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी की खपत कर रहा है. आप चार्ज कर रहे हैं और कुछ समय में ही बैटरी ड्रेन हो रही है.

Advertisement

48MP कैमरा और Punch Hole डिस्प्ले के साथ Honor V20 लॉन्च

चीनी कंपनी हुआवे की सबसिडरी Honor  ने V20  लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में होल दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसकी डिस्प्ले में होल दिया गया है. दरअसल इस होल में कंपनी ने फ्रंट कैमरा दिया है, ताकि फुल डिस्प्ले दी जा सके.

सुरक्षा में फेल, पतंजलि ने कैंसिल की किंभो ऐप की रिलॉन्चिंग

इस साल की शुरुआत में बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रांड ने अपने नए सोशल मैसेजिंग ऐप किंभो के साथ टेक की दुनिया में कदम रखा था. अब दो बार असफल होने के बाद कंपनी ने फिलहाल इस ऐप को रिलॉन्च करने का इरादा छोड़ दिया है. ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है.

आधार फ्रॉड: अकाउंट से पैसे किए जा रहे हैं खाली, ऐसे बचें

भारत में आधार से जुड़े स्कैम आए दिन सुनने को मिलते हैं. ठग लगातार नए तरीकों का इजाद कर रहे हैं और इस तरह लोगों के अकाउंट से पैसे उड़ाए जा रहे हैं. बैंक भी ऐसे स्कैम को लेकर कस्टमर्स को अगाह कर रहे हैं. आधार का यूज करते हुए बैंक अकाउंट तक खाली कर लिए जा रहे हैं. बैंकिंग यूनियन के पूर्व जनरल सेक्रेट्री ने लोगों को इस तरह के स्कैम को लेकर अगाह किया है.

Advertisement
Advertisement