scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

ये हैं इस साल के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

Apple iPhone XR इस साल भी पॉपुलर रहा है. इस स्मार्टफोन को पिछले साल iPhone XS सीरीज के साथ लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन की कीमत नए आईफोन के मुकाबले सस्ती रखी गई थी. भारत सहित दुनिया भर में ये स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हुआ है.

Redmi Note 8 सीरीज के लिए नहीं करना होगा इंतजार, ओपन सेल में मिलेंगे

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने अपने Redmi Note 8 सीरीज को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. अब तक Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro को खरीदने के लिए फ्लैश सेल का इंतजार करना होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

Advertisement

5G सपोर्ट के साथ OPPO Reno 3-3 Pro लॉन्च, जानें फीचर्स

ओप्पो ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन्स OPPO Reno 3 और Reno 3 Pro को लॉन्च कर दिया है. ये पहला रेनो सीरीज है जिसमें 5G कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7 दिया गया है. Reno 3 और Pro वेरिएंट के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप, ग्रेडिएंट फिनिशिंग, 12GB तक रैम और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. Reno 3 Pro में पंच-होल डिजाइन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर भी मौजूद है. वहीं, Reno 3 में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ फ्लैट डिस्प्ले और  MediaTek Dimensity 1000L प्रोसेसर दिया गया है.  

इंसानों की तरह AI बेस्ड असिस्टेंट NEON लॉन्च कर रहा है सैमसंग

स्मार्टफोन में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस बेस्ट वर्चुअल असिस्टेंट के मामले में सैमसंग अब तक कुछ खास नहीं कर पाया है. Bixby के साथ कंपनी ने गेम चेंज करने की पुरजोर कोशिश जरूर की, लेकिन वैसी सफलता नहीं मिली. खास कर भारत में इसे ट्रैक्शन नहीं मिला. गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा को छोड़ कर दूसरे AI बेस्ड असिस्टेंट फिसड्डी ही साबित हुए हैं.

Uber के को-फाउंडर ने छोड़ी कंपनी, अब क्लाउड किचन पर करेंगे फोकस

Uber के को-फाउंडर ट्रैविस कलानिक ने कंपनी से विदाई की घोषणा कर दी है. कलानिक उबर से इस्तीफा दे रहे हैं. करीब एक दशक पहले कलानिक ने इस कंपनी की स्थापना की थी और साल 2017 तक कंपनी के सीईओ के पद पर रहे थे. कलानिक ने नवंबर से अब तक उबर में 2.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा की वैल्यू का स्टॉक बेचा है, जो कथित तौर पर उनकी हिस्सेदारी का 90 प्रतिशत से ज्यादा है. अब कलानिक अपने नए प्रोजेक्ट क्लाउड किचन पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

Advertisement
Advertisement