यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Amazon पर Redmi, OnePlus, Samsung फोन्स पर डिस्काउंट
Amazon इंडिया पर एक और सेल की वापसी हो गआई है. कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर फैब फोन फेस्ट का आयोजन किया है. सेल की शुरुआत आज यानी 26 फरवरी से हुई है और ये सेल 29 फरवरी तक जारी रहेगी. सेल के दौरान Amazon इंडिया पर ग्राहकों को स्मार्टफोन्स और ऐक्सेसरीज पर एक्साइटिंग ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.
44MP डुअल सेल्फी कैमरा वाला Oppo Reno 3 भारत में जल्द होगा लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo भारत में 2 मार्च को Reno 3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं. लॉन्च इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.
WhatsApp का ये बड़ा फीचर, वेब-डेस्क्टॉप के लिए आ रहा है
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp इन दिनों डार्क मोड पर तेजी से काम कर रहा है. Android और iOS के बाद अब ये डार्क मोड WhatsApp Web और WhatsApp Desktop के लिए भी आने वाला है.
Redmi K30 Pro का टीजर जारी, अगले महीने होगा लॉन्च, जानें क्या होगा खास
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi एक नया समार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. ये स्मार्टफोन Redmi K30 Pro होगा और इसका एक टीजर जारी किया गया है. कुछ समय पहले से इस स्मार्टफोन्स की डीटेल्स लीक हो रही हैं.
Oppo Find X2 में मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3K डिस्प्ले
Oppo Find X2 को चीन में 6 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और अब इसके टीजर्स ऑनलाइन नजर आने शुरू हो गए हैं. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा और एक नए टीजर से ये जानकारी मिली है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3K डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही यहां HDR10 का सपोर्ट भी मौजूद होगा. नए वीडियो टीजर से ये भी जानकारी मिली है कि नए स्मार्टफोन में एक हाई फ्रेम रेट टेक्नोलॉजी दी जाएगी जो आमतौर पर टीवी मॉडल्स में देखने को मिलती है.