scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Apple ने खरीदा Intel का मोडेम बिजनेस, मिलेंगे 2200 नए इंप्लॉइ

अमेरिकी टेक कंपनी Apple इंटेल का स्मार्टफोन मोडेम बिजनेस खरीद रही है. 1 बिलियन डॉलर में डील फाइल हो चुकी है. हालांकि कंपनी के एक स्टेटमेंट के मुताबिक Apple इंटेल स्मार्टफोन मोडेम बिजनेस का ज्यादातर हिस्सा खरीद रही है. इस डील के बाद इंटेल के लगभग 2200 इंप्लॉइ Apple ज्वाइन कर लेंगे.

PUBG Mobile का नया ऐप भारत में लॉन्च, पहले से ज्यादा होगा पॉपुलर

Player Unknown Battleground (PUBG) अब भारत में पहले से भी ज्यादा पॉपुलर हो जाएगा. अब तक इस गेम को खेलने के लिए एक अच्छे स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन की जरूरत होती थी. लेकिन अब कंपनी ने भारत में PUBG Mobile Lite लॉन्च कर दिया है. इसे खास तौर पर उन स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किया गया है जिसमें 2GB से कम रैम हैं.

Advertisement

WhatsApp अकाउंट एक से ज्यादा स्मार्टफोन्स में यूज कर सकेंगे: रिपोर्ट

WhatsApp अभी तक एक नंबर से सिर्फ एक समय पर एक ही स्मार्टफोन में यूज किय जा सकता है. यानी एक अकाउंट मल्टिपल स्मार्टफोन में यूज नहीं किया जा सकता है, लेकिन ऐसा हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp UWP (Universal Windows Platform) पर काम कर रही है जो WhatsApp को मल्टी प्लेटफॉर्म के लिए तैयार करेगा.

Vivo Y90 भारत में लॉन्च, कीमत 6,990 रुपये, जानें खास बातें

Vivo Y90 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. इससे पहले इसे पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था. ये एक एंट्री लेवल एंड्रॉयड फोन है और इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है. वीवो की ओर से ये इस महीने का दूसरा स्मार्टफोन है. इससे पहले कंपनी ने Vivo Z1 Pro को लॉन्च किया था.

Amazon: इन स्मार्टफोन्स पर उठाएं 'फ्रेंडशिप डे सेल' का फायदा

Huawei के सब-ब्रांड Honor द्वारा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर सेल का आयोजन किया गया है. कंपनी ने सेल को हॉनर फ्रेंडशिप डे सेल नाम दिया है. इसकी शुरुआत 25 जुलाई से हुई थी और ये 29 जुलाई तक जारी रहेगी. इस सेल में हॉनर स्मार्टफोन्स पर ढेरों डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ऐमेजॉन पर एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement