scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Google Maps में जुड़ा नया सेफ्टी फीचर, ऐसे करें यूज

गूगल मैप्स यूज करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय यूजर्स को टार्गेट करके कंपनी ने Stay Safer फीचर जारी किया है. इसके तहत यूजर्स को कैब और ऑटो रिक्शा से ट्रैवल पर सेफ्टी देने का दावा किया गया है. दरअसल ये एक तरह का ट्रैकिंग टूल होगा जिसके तहत यूजर्स अपने रूट का ट्रैक रख सकते हैं.

MG Hector: कल सामने आएगी कनेक्टेड SUV की कीमत, क्या Creta पर पड़ेगा असर?

मच अवेटेड MG Hector को भारत में कल लॉन्च किया जाएगा. कल कंपनी इस प्रीमियम 5 सीटर SUV की कीमत का खुलासा करेगी. MG Hector, एमजी मोटर्स के लिए भारत में पहली कार होगी. कंपनी ने अपने गुजरात वाले प्लान्ट में इस कार प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. कंपनी ने इस अपकमिंग SUV को भारत में 15 मई को पेश किया था.

Advertisement

WhatsApp Support End: 2020 से इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में अगले साल की शुरुआत से बंद हो जाएगा. डेडलाइन फरवरी 2020 की दी गई है. आपको बता दें कि Windows मोबाइल फोन से WhatsApp ने पहले ही अपना सपोर्ट बंद करने का ऐलान किया है. इस साल के आखिर तक Windows फोन में WhatsApp काम करना बंद कर देगा. Windows फोन वैसे तो मिलने बंद हो गए हैं, लेकिन फिर भी दुनिया भर में अब भी कुछ लोग Windows मोबाइल फोन यूज करते हैं.

LG के तीन नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 8,999 रुपये

LG ने आज भारत में आने नए W सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज के तहत 3 नए स्मार्टफोन्स- W10, W30 और W30 Pro को लॉन्च किया है. W10 और W30 की सेल 3 जुलाई से शुरू होगी. ग्राहक इन्हें Amazon इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. वहीं W30 Pro की बिक्री बाद में कई जाएगी, फिलहाल इसकी कीमत का भी खुलासा नहीं किया गया है.

Samsung Galaxy A90 की डीटेल्स लीक, मिलेगा Tilt OIS

सैमसंग Galaxy A90 लॉन्च करने की तैयारी में है. पिछले हफ्ते कुछ रिपोर्ट्स लीक हुई थीं, अब इन पर लगभग मुहर लग चुकी है. Galaxy A90 के बारे में अब जानकारियां आ रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A90 के दो मॉडल्स होंगे – SM A905 इसका 4G वेरिएंट होगा. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की स्क्रीन होगी और इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement