scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें मंगलवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

200 से ज्यादा शहरों में JioMart लॉन्च, ऑनलाइन डिलीवर होगी ग्रॉसरी

Reliance इंडस्ट्रीज ने अपने ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर JioMart को भारत के 200 से ज्यादा शहरों में लॉन्च कर दिया है. उम्मीद है कि जियोमार्ट देश की बड़ी ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस जैसे ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और बिग बास्केट से मुकाबला करेगा.

120Hz डिस्प्ले और 60x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ Realme X3 SuperZoom लॉन्च

Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को दो कलर ऑप्शन और दो रैम/स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, डुअल फ्रंट कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 60x जूम सपोर्ट के साथ पेरिस्कोप कैमरा भी दिया गया है.

Advertisement

Xiaomi के नए वायरलेस ईयरफोन्स लॉन्च, कीमत- 1,799 रुपये

Xiaomi ने भारत में अपने Redmi Earbuds S को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 1,799 रुपये रखी है. ये अफोर्डेबल ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स हैं.

Realme: TV और वॉच समेत ये प्रोडक्ट्स लॉन्च, जानें- कीमत-फीचर्स

चीनी टेक कंपनी रियलमी ने बीते सोमवार को भारत में अपने चार नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इन प्रोडक्ट्स में Realme Watch, Realme Buds Air Neo, Realme 10000mAh Power Bank 2 और Realme Smart TV के नाम शामिल हैं.

Jio प्‍लेटफॉर्म से जुड़े अनंत अंबानी, 25 साल की उम्र में बने एडिशनल डायरेक्‍टर

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत को बड़ी जिम्‍मेदारी मिली है. दरअसल, 25 साल के अनंत अंबानी को जियो प्‍लेटफॉर्म पर एडिशनल डायरेक्‍टर नियुक्‍त किया गया है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के ठीक एक सप्ताह पहले अनंत अंबानी को ये जिम्‍मेदारी दी गई.

Advertisement
Advertisement