scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp में आया नया फीचर, खुद से गायब होंगे मैसेज

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर भी भेजे गए मैसेज खुद से गायब हो जाएंगे. इस तरह का फीचर पहले से फेसबुक मैसेंजर में है. हालांकि इसके लिए मैसेंजर का सीक्रेट फीचर यूज करना होता है. अब इसी तरह का फीचर WhatsApp में लाया जा रहा है.

Xiaomi ने लॉन्च किया स्मार्ट एलईडी डेस्क लैंप, जानें कीमत और फीचर्स

चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में Mi Smart LED Desk Lamp 1s लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,999 रुपये है और यह Xiaomi के क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म पर उपबल्ध होगा. इस स्मार्ट डेस्क लैंप को आप मोबाइल ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं.

Advertisement

Oppo का ColorOS 7 भारत में लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स

Oppo ने अपने नए कस्टम स्कीन ColorOS 7 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी लॉन्चिंग नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान की गई है. ये भारत में चीन के बाहर ColorOS 7 का पहला इवेंट था. इसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था. नया कस्टम स्किन कंपनी के इनफिनाइट डिजाइन कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है. ColorOS 7 में डार्क जैसे फीचर्स के साथ-साछ एंड्रॉयड 10 के सारे खास फीचर्स का सपोर्ट भी दिया गया है. नए कस्टम स्किन में कई इंडिया बेस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं.

Mi Super Sale में Xiaomi के स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने Mi Super Sale का ऐलान किया है. यह सेल 26 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगी. इस सेल के दौरान कंपनी अपने कई स्मार्टफोन्स पर छूट दे रही है. इस ऑफर में हाल ही में लॉन्च किया गया Redmi K20 और Redmi K20 Pro भी शामिल है. इसके अलावा Redmi Note 7 Pro भी इस ऑफर में आपको सस्ता मिलेगा.

पहली बार कार खरीदारों में Alto का दबदबा, 38 लाख के पार हुई बिक्री

आर्थिक सुस्‍ती झेल रही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए एक अच्‍छी खबर है. दरअसल, मारुति सुजुकी की छोटी कार ऑल्टो ने 38 लाख का बिक्री आंकड़ा पार कर लिया है. मारुति की ओर से जारी बयान की मानें तो पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों में ऑल्टो का दबदबा है.

Advertisement
Advertisement