यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
फेसबुक का नया फीचर थिंग्स इन कॉमन, ऐसे करेगा काम
सोशल मडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक एक नया फीचर लाने की तैयारी में है. कंपनी के मुताबिक फेसबुक में थिंग्स इन कॉमन नाम के एक नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है जो लोगों को कॉमेन्ट सेक्शन में दिखेगा.
42 साल पुराना यह कंप्यूटर 2.1 करोड़ में बिक सकता है
अमेरिकी टेक्नॉलॉजी दिग्गज ऐपल के वैसे तो कई प्रोडक्ट्स हैं, लेकिन दुनिया भर में कंपनी कंप्यूटर और आईफोन की वजह से ज्यादा पॉपुलर है. ऐपल का पहला कंप्यूटर 1976-77 में बना था जिसका नाम Apple-1 रखा गया.
WhatsApp पेमेंट सर्विस के खिलाफ SC का केंद्र को नोटिस
सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को नोटिस जारी किया है. अदालत ने यह नोटिस एक याचिका पर जारी किया है, जिसमें वॉट्सऐप को आरबीआई के प्रावधानों का पूरी तरह पालन नहीं करने तक इसकी पेमेंट्स सिस्टम को रोकने की मांग की गई है.
भारत में 4 हजार रुपये तक सस्ते हुए Vivo के स्मार्टफोन्स
Vivo ने भारत में अपने चुनिंदा स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है. ये कटौती कंपनी के Vivo V9, Vivo Y83 और Vivo X21 स्मार्टफोन्स में की गई हैं. ग्राहक घटी हुई कीमतों में इन स्मार्टफोन्स को 27 अगस्त सोमवार यानी आज से खरीद पाएंगे. Vivo V9 की नई MOP (मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस) अब 18,990 रुपये, Vivo Y83 की 13,990 रुपये और प्रीमियम Vivo X21 की कीमत 31,990 रुपये हो गई है.
WhatsApp का गूगल ड्राइव बैकअप एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड नहीं
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के चैट्स एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं ये तो आपको पता होगा. लेकिन अगर आप चैट्स का बैकअप गूगल ड्राइव पर लेते हैं तो ये वॉट्सऐप की जिम्मेदारी नहीं होगी. वॉट्सऐप के मुताबिक जो वॉट्सऐप के चैट्स, फोटोज और वीडियोज अगर आप गूगल ड्राइव पर बैकअप लेते हैं तो ड्राइव पर ये एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होते हैं.