scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

New Wagon R: भारत में इस दिन होगी लॉन्च, ये हो सकती है कीमत

मारुति सुजुकी भारत में अपनी नई Wagon R भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है और कंपनी इसे 23 जनवरी 2019 को भारत में लॉन्च करेगी. इस नई कार का सीधा मुकाबला भारत नें Hyundai की Santro और Tata की Tiago से रहेगा. उम्मीद है कि नई कार के आने से मारुति सुजुकी की ओवरऑल बिक्री के आंकड़े को बढ़त मिलेगी.

क्या 35 और 65 रु. का रिचार्ज नहीं कराया तो सिम बंद हो जाएगा?

टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही बैंक की तरह ही आपको मैसेज भेजना शुरू कर सकती हैं. इसमें आपसे अपने सिम कार्ड में मिनिमम अमाउंट से रिचार्ज करने को कहा जाएगा, वर्ना आपका नंबर बंद हो जाएगा. प्रीपेड यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज के जरिए अपने सिम में 35 रुपये रहने चाहिए. हालांकि ये अलग अलग सब्सक्राइबर के हिसाब से तय हो रहा है. ऐसा न होने पर आपका सिम डीऐक्टिवेट किया जा सकता है.

Advertisement

Flipkart: ये हैं साल 2018 के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन और फोन ब्रांड

साल 2018 स्मार्टफोन बाजार के लिए भी काफी खास रहा. इस साल भी तमाम कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के प्रयास किए. लेकिन अंत में बिक्री ही तय करती है कि कौन सा स्मार्टफोन लोगों को पसंद आया या यूं कहे कौन सी कंपनी ग्राहकों के बीच ज्यादा मजबूती से पकड़ बना पाई.

'धूम' बाइक का नया 2019 एडिशन भारत में लॉन्च, जानें क्या बदला

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने आज गुरुवार देश में अपनी Hayabusa बाइक का 2019 एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 13.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. नई एडिशन में किए गए बदलाव की बात करें तो इसमें ज्यादा कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स 2018 मॉडल की तरह ही बरकरार रहेगी.

PUBG ने बैन किए 30,000 अकाउंट्स, ऐसे बैन होने से बचें

PUBG में नया मैप Vikendi आ चुका है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक रिपोर्ट आ रही है कि कंपनी ने लगभग 30,000 अकाउंट्स बैन कर दिए हैं. चीटिंग करने की वजह से बैन किए गए अकाउंट्स में 16 प्रो प्लेयर हैं.

Advertisement
Advertisement