scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

बंद होने जा रही है रतन टाटा के सपनों की कार Nano

टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कार Nano को बंद करने का फैसला कर लिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि ज्लद ही नैनो को आधिकारिक रूप से बंद कर दिया जाएगा. इस पॉपुलर बजट हैचबैक का प्रोडक्शन और सेल्स अप्रैल 2020 से बंद कर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अब इस कार पर और इन्वेस्ट करने के लिए तैयार नहीं है. आपको बता दें एक समय में ये बजट कार रतन टाटा की सपनों की कार थी. ये दुनिया की सबसे किफायती कार थी.

Advertisement

बंद होने जा रहा है Facebook का ये फोटो शेयरिंग ऐप

फेसबुक अपने स्टैंडअलोन फोटो-शेयरिंग ऐप Moments को बंद करने की तैयारी में है. सोशल मीडिया दिग्गज ने CNET को बताया कि कंपनी Moments ऐप को इसकी कम लोकप्रियता के चलते बंद करने जा रही है. CNET से मोमेंट्स के लिए डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट रुषभ दोशी ने कहा, 'हम मोमेंट्स ऐप के लिए सपोर्ट को बंद करने जा रहे हैं, जिसे हमने लोगों के लिए अपनी फोटोज को सेव करने के लिए एक जगह के रूप में लॉन्च किया था.'

Maruti Ertiga खरीदने का सबसे सही वक्त, पुराने मॉडल पर 1 लाख से ज्यादा की छूट

मारुति सुजुकी ने कुछ महीने पहले ही अपनी नई Ertiga MPV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया. नई Maruti Ertiga बाजार में 7.44 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में सेल होती है. अब देशभर के मारुति डीलर्स भारतीय बाजार में मौजूदा Ertiga के पुराने मॉडल पर 1.08 लाख रुपये तक डिस्काउंट दे रहे हैं.

भारत में लॉन्च से पहले Redmi Note 7 को मिला ये खास फीचर

MIUI टीम ने पिछले हफ्ते खुलासा किया था कि Redmi Note 7 में अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए सुपर नाइट सीन फीचर दिया जाएगा. अब शाओमी ने ये पुष्टि कर दी है कि इस फीचर को सभी Redmi Note 7 यूजर्स के लिए अपडेट के जरिए रोलआउट कर दिया गया है. याद के तौर पर बता दें सुपर नाइट सीन कैमरा मोड को पिछले साल Xiaomi Mi Mix 3 में पहली बार जोड़ा गया था. इस फीचर की मदद से यूजर्स बेहद लो-लाइट कंडीशन में भी बेहतरीन तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं.

Advertisement

Vodafone इन प्लान्स में दे रहा है रोज 1.6GB डेटा

हाल फिलहाल में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन काफी एक्टिव नजर आ रही है. इस बार कंपनी ने नया 1.6GB डेली डेटा वाला प्लान पेश किया है. या यूं कहें कि कंपनी ने कोई नया प्लान लॉन्च नहीं किया है बल्कि 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स में ही रोज 1.6GB डेटा देना शुरू कर दिया है. याद के तौर पर बता दें पिछले साल कंपनी ने 1.5GB डेली डेटा के साथ 209 रुपये, 479 रुपये और 529 रुपये वाले प्लान्स को पेश किया था. अब कंपनी ने 209 रुपये और 479 रुपये वाले प्लान में रोज 1.6GB डेटा देना शुरू कर दिया है. जबकि 529 रुपये वाले प्लान में अभी भी 1.5GB डेली डेटा दिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement