यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Flipkart पर 'सुपर संडे' सेल, Xiaomi और Realme के 5 नए स्मार्टफोन्स की होगी बिक्री
Flipkart ने सुपर फ्लैश संडे सेल की घोषणा की है. इस दौरान 5 नए स्मार्टफोन्स को फ्लैश सेल में रखा जाएगा. ये स्मार्टफोन्स Redmi K20 Pro, Redmi K20, Realme X, Realme 3i और Redmi 7A होंगे. ये फोन्स फ्लैश सेल में 28 जुलाई यानी रविवार को सेल में उपलब्ध होंगे. रविवार को इनकी बिक्री 12pm IST से शुरू होगी. फ्लिपकार्ट की ओर से सेल के दौरान कम कीमत में कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान्स भी दिए जाएंगे. ये फोन्स स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध रहेंगे.
Jio यूजर्स के लिए अब पेश हुई ये नई सेवा, ऐप के जरिए कर सकेंगे यूज
रिलायंस जियो ने Jio Saarthi नाम के एक नए डिजिटल असिस्टेंट को लॉन्च किया है. ये असिस्ट मायजियो ऐप में उपलब्ध रहेगा. Jio Saarthi एक वॉयस बेस्ड असिस्टेंट है, इसे इसलिए बनाया गया है ताकि ग्राहकों को अपना नंबर रिचार्ज करने में आसानी हो. जियो सारथी मायजियोऐप में एंड्रॉयड और ios दोनों के लिए 27 जुलाई यानी आज से ही उपलब्ध होगा.
Vivo Z1 Pro अब ओपन सेल में, 15 हजार की रेंज में अच्छा स्मार्टफोन
Vivo के नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Z1 Pro को लॉन्च के बाद से अब तक फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जा रहा था. हालांकि अब कंपनी ने इसे ओपन सेल में उपलब्ध कराया है. Z1 Pro को भारत में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के बाद से ही इसे समय-समय पर फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाता रहा है.
Xiaomi के इन दो पॉपुलर TV मॉडलों की कीमत घटी, अब इतने में खरीदें
Xiaomi ने भारत में अपने पॉपुलर Mi TV मॉडलों की कीमत हमेशा के लिए घटा दी है. Mi LED TV 4A Pro के 32-इंच और 43-इंच और Mi LED TV 4C Pro के 32-इंच मॉडल को अब पहले से घटी हुई कीमत में फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और शाओमी की वेबसाइट से खरीजा जा सकेगा. ये स्मार्ट Mi TV मॉडल्स भारत में काफी पॉपुलर हैं. मई 2019 तक कंपनी ने इनके 20 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है.
JBL LIVE 200BT नेकबैंड हेडफोन रिव्यू: ऑडियो लवर्स के लिए बेस्ट
JBL LIVE200BT Wireless in-Ear Neckband Headphones Review: पिछले महीने JBL ने भारत में पांच लाइव सीरीज के हेडफोन्स को लॉन्च किया था. इनमें से एक नेकबैंड पैटर्न वाला इन-ईयर हेडफोन- JBL Live 200BT था. इसकी कीमत कंपनी ने 5,299 रुपये रखी थी. हालांकि अभी इसे 3,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. हमने इसका इस्तेमाल किया है और अब हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचाने जा रहे हैं.