scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

रॉयल एनफील्ड की दो नई ऑफ-रोड बाइक्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.62 लाख

रॉयल एनफील्ड ने भारत में Bullet Trials Works Replica 350 और Bullet Trials Works Replica 500 को लॉन्च कर दिया है. रॉयल एनफील्ड ट्रायल्स 350 की कीमत 1.62 लाख रुपये रखी गई है, वहीं ट्रायल्स 500 की कीमत 2.07 लाख रुपये रखी गई है. दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम, इंडिया हैं. ये दोनों ही मोटरसाइकल रॉयल एनफील्ड क्रमश: Bullet 350 और Bullet 500 पर बेस्ड हैं.

लोगों की प्राइवेसी बचाने सरकारी नियमों का विरोध करेगी WhatsApp

भारत में वॉट्सऐप के जरिए अफवाहों और फेक न्यूज फेकने के चलते हिंसा की कई घटनाएं सामने आईं थीं. इसके बाद फेसबुक के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप ने इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कई कैंपेन शुरू किया था. अब जानकारी मिली है कि सरकार लोकसभा चुनावों के बाद फेक न्यूज और भड़काऊ पोस्ट पर विराम लगाने के लिए वॉट्सऐप को दिशानिर्देश जारी कर सकती है. इसके तहत सरकार मैसेजिंग ऐप कंपनी से ये पूछेगी ऐसी किसी पोस्ट की शुरुआत कहां से हुई. लेकिन वॉट्सऐप सरकार को ये नहीं बताना चाहती. कंपनी का कहना है कि ऐसा करना निजता और अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार का उल्लंघन है.

Advertisement

फ्लिपकार्ट मोबाइल सेल: इन स्मार्टफोन्स पर उठाएं छूट का फायदा

फ्लिपकार्ट पर मोबाइल्स बोनांजा सेल की वापसी हो गई है और इस बार भी ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. ग्राहक इस दौरान एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट सेल के दौरान कई एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. अगर आप कोई स्टॉक एंड्रॉयड वन फोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा वक्त हो सकता है. एंड्रॉयड वन फोन्स का ये फायदा जरूर रहता है कि अगले दो मेजर एंड्रॉयड अपडेट आपको निश्चित तौर पर दिए जाएंगे.  

Airtel ने बदला ये प्लान, अब 1GB की जगह 28GB डेटा

टेलीकॉम सेक्टर में लगातार प्रतिस्पर्धा जारी है. कंपनियां लगातार अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव कर रही हैं. हालांकि करीब 15 महीने से जियो ने अपने टैरिफ प्लान्स में कोई बदलाव नहीं किया है, क्योंकि बाजार में जियो के प्लान्स अभी भी सबसे बेहतर हैं. बहरहाल भारती एयरटेल ने अपने 169 रुपये वाले ओपन मार्केट प्लान में कुछ बदलाव किया है, ताकि जियो के 149 रुपये वाले प्लान से मुकाबला किया जा सके.

Huawei P30 Pro-P30 लॉन्च, यहां जानें सारी खूबियां

मंगलवार को Huawei ने अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स P30 Pro और P30 को लॉन्च किया. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसमें टॉप नॉच कैमरे दिए गए हैं. यहां तक कंपनी का दावा ये भी है कि ये इन स्मार्टफोन्स में दिए गए कैमरे किसी स्मार्टफोन में दिए गए अब तक के बेस्ट कैमरे हैं. बाजार में फिलहाल इन स्मार्टफोन्स का मुकाबला Galaxy S10, Pixel 3 और iPhone XS है और भविष्य में iPhone 11 और Pixel 4 से रह सकता है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement