scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें बुधवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

TikTok के बुरे दिन शुरू? भारतीय ऐप मित्रों दे रहा है टक्कर, जानें इसके बारे में

चीनी ऐप Tik Tok की समय समय पर चर्चा में रहता है. हाल ही में एसिड अटैक जैसे कॉन्टेंट को लेकर इस ऐप को एक बार फिर से बैन करने की मांग की गई. इसी बीच Tik Tok जैसा ही एक भारती ऐप मित्रों (Mitron) आ चुका है.

सरकार ने जारी किया Aarogya Setu का सोर्स कोड, खामी ढूंढने पर मिलेगा इनाम

Covid-19 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप Aarogya Setu का सोर्स कोड पब्लिक कर दिया गया है. पिछले कुछ हफ्तों से इस ऐप को लेकर प्राइवेसी एक्सपर्ट्स सवाल उठा रहे हैं. इसके साथ ही इसके सोर्स कोड को पब्लिक करने की भी मांग थी.

Advertisement

Flipkart पर Vivo डेज सेल की हुई शुरुआत, देखें ऑफर्स

Vivo द्वारा फ्लिपकार्ट पर वीवो डेज सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान कंपनी के कुछ स्मार्टफोन्स पर कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स ऑफर किए जा रहे हैं. इस सेल में Vivo Z1x, Vivo V17 और Vivo S1 Pro जैसे फोन्स शामिल हैं. इस सेल की शुरुआत बुधवार से हुई है और ये 29 मई तक जारी रहेगी. कंपनी ने HDFC बैंक और ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत ग्राहकों को 10 प्रतिशत कैशबैक का फायदा मिलेगा.

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए दो नए प्रोडक्ट्स, कीमत 599 से शुरू

चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में दो नए प्रोडक्ट्स - Mi 18W डुअल पोर्ट चार्जर और स्क्रूडाइवर किट लॉन्च किए हैं. इस डुअल पोर्ट चार्जर की कीमत 599 रुपये है.

BSNL का नया ऑफर, महज 2 रुपये में 3 दिन का फायदा!

भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने यूजर्स के लिए नए ऑप्शन की घोषणा की है, जिससे यूजर्स अपने प्लान की वैलिडिटी कुछ दिनों के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं. दरअसल कंपनी ने मौजूदा 19 रुपये वाले ऑटो वैलिडिटी एक्टेंशन प्लान को रिवाइज किया है.

Advertisement
Advertisement