यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
WhatsApp PiP मोड वेब पर आया, डार्क मोड अभी नहीं
WhatsApp का नया अपडेट आ चुका है. इस अपडेट के तहत डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी PiP मोड दिया जा चुका है. इससे पहले वॉट्सऐप फॉरवर्ड मैसेज को लिमिट किया गया और सिर्फ पांच लोगों को वॉट्सऐप के मैसेज फॉरवर्ड किए जा सकते हैं. PiP मोड कोई नया फीचर नहीं है, लेकिन डेस्कॉप वेब यूजर्स के लिए यह नया है. यह फीचर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए पहले से ही दिया गया है और इसे आप भी यूज कर सकते है.
Maruti की नई Baleno भारत में लॉन्च, पहले से इतनी बदल गई
2019 Maruti Suzuki Baleno फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत बेस पेट्रोल वेरिएंट के लिए 5.45 लाख रुपये और टॉप पेट्रोल AMT वेरिएंट के लिए 8.77 लाख रुपये रखी गई है. वहीं बेस डीजल वेरिएंट की कीमत 6.60 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप डीजल वेरिएंट के लिए 8.60 लाख रुपये तक रखी गई है. सारी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली कीमतें हैं. मारुति की Baleno भारत में बेस्टसेलिंग प्रीमियम हैचबैक में से एक है और चार सालों में ये पहली बार है जब मारुति ने अपनी इस कार में कोई अपडेट दिया हो. आपको बता दें पुरानी Baleno के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.38 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी.
JioPhone यूजर्स को अब मिलेगी ये खास सुविधा, यहां जानें
JioPhone यूजर्स अब IRCTC द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली रेलवे टिकट बुकिंग सेवा का लाभ नए जियो रेल ऐप के जरिए ले सकते हैं. इस नए ऐप के जरिए यूजर्स अपनी ट्रेन टिकट बुक और कैंसिल कर सकते हैं. टिकट बुक करने और कैंसिल करने के लिए यूजर्स इस ऐप में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए यूजर्स एक बटन दबाकर PNR स्टेटस, ट्रेन इंफॉर्मेशन, टाइमिंग, रूट्स और सीट की उपलब्धता चेक कर सकते हैं. नए जियो रेल ऐप को Jio Phone और Jio Phone 2 से सीधे जियो स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
1 फरवरी से DTH के नए नियम, यहां करें चेक सस्ता पड़ेगा या महंगा
टेलीकॉम रेग्यूलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI एक नया नियम लाया है जो 1 फरवरी से शुरू हो जाएगा. यह नियम डीटीएच को लेकर है. यानी आप घर पर टीवी देखते हैं तो इससे आप पर असर पड़ेगा. यह नियम समझना काफी आसान है. पहले केबल ऑपरेटर्स आपको कस्टमाइज्ड पैक बेचते थे, लेकिन अब आप तय करेंगे कि कौन सा चैनल देखना होगा और इसके लिए आपको कितने पैसे देने होंगे.
Realme C1-2019 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 7,499 रुपये
Realme ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C1 के दो नए वेरिएंट्स को लॉन्च कर दिया है. इसकी लॉन्चिंग एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर की गई. इन नए वेरिएंट्स को ज्यादा रैम और स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. ग्राहकों के लिए ये वेरिएंट्स फ्लिपकार्ट और रियमली की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. याद के तौर पर बता दें Realme C1 को पिछले साल 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ उतारा गया था. अब कंपनी ने Realme C1 (2019) को 2GB + 32GB और 3GB + 32GB वाले दो नए वेरिएंट में उतारा है.