यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Apple के आइकॉनिक डिजाइनर Sir Jony Ive ने छोड़ी कंपनी
अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल के चीफ डिजाइन ऑफिसर Jony Ive कंपनी छोड़ रहे हैं. इन्हें Sir Jonathan Ive भी कहा जाता है. ऐपल में डिजाइन के लिए उन्हें दुनिया भर में जाता है. 20 साल से ज्यादा से वो ऐपल में थे और इन्हें iPhone और iMac सहित ऐपल के कई प्रॉडक्ट्स के मशहूर डिजाइन के लिए पहचाना जाता है.
इस दिन भारत में लॉन्च होगी Kia Seltos, Venue और MG Hector की तरह ये भी होगी कनेक्टेड कार
Kia Seltos SUV की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. इस कार की लॉन्चिंग डेट आ गई है. इस SUV को भारत में 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. इस कॉम्पैक्ट SUV के लिए बुकिंग की शुरुआत जुलाई के महीने में की जाएगी. Kia Seltos को 20 जून को पेश किया गया था. इसमें ढेरों फीचर्स दिए गए हैं और ये कार काफी सुर्खियां बटोर रही है.
भारत में लॉन्च होगा Redmi 7A, ये है खासियत और फीचर्स
Xiaomi अगले महीने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. ये स्मार्टफोन Redmi 7A होगा. यह कन्फर्म हो चुका है. अगले महीने Xiaomi भारत में Redmi K20 और Redmi K20 Pro लॉन्च करेगी और इसके लिए कंपनी ने पहले ही टीजर जारी किया था.
Google search से ऐसे भेजें WhatsApp मैसेज, ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं
Google Assistant के जरिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से अभी भी यूजर्स WhatsApp मैसेज कर सकते हैं. इसी तरह का एक फीचर और भी है जिसके तहत अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं और आपके पास लेटेस्ट वर्जन का एंड्रॉयड है तो आप सीधे गूगल सर्च से वॉट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल ऐप का सहारा लेना होगा. अब आप ये सोच रहे होंगे कि WhatsApp मैसेज भेजना ही है तो क्यों न WhatsApp ही ओपन कर लें, लेकिन ऐसा नहीं है.
Airtel बनी 3G सर्विस बंद करने वाली पहली कंपनी
भारतीय टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel अब 3G सर्विस शट डाउन करने की तैयारी में है. Airtel ने ऐलान किया है कि कोलकाता में कंपनी 3G नेटवर्क शट डाउन कर रही है. चूंकि कंपनी अब 4G पर फोकस कर रही है, इसलिए धीरे धीरे शायद दूसरी जगहों से भी 3G शटडाउन किया जा सकता है.