scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi Redmi 7A लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स, उपलब्धता

Xiaomi ने Redmi 7A की कीमत का ऐलान कर दिया है. कंपनी इसे पहले चीन में बेचेगी. चीन में इस फोन की बिक्री 6 जून से होगी. हालांकि चीन के बाहर इस स्मार्टफोन की बिक्री कब से होगी इसकी कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है. फिलहाल चीन में कंपनी ने Redmi K20 भी लॉन्च किया है. इसके साथ ही Redmi K20 Pro भी लॉन्च किया गया है.

Hyundai Venue की एंट्री से मची खलबली! दिग्गज कंपनियों ने कॉम्पैक्ट SUV पर दिए ऑफर

भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट सब-4 मीटर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बढ़ता ही जा रहा है. हुंडई की नई और भारत की पहली कनेक्टेड SUV Venue के आने से इस सेगमेंट में मुकाबला और भी बढ़ता ही जा रहा है. इसकी लॉन्चिंग की वजह से बाकी कंपनियों को भी अपने प्रोडक्ट्स को ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाने की चुनौती बढ़ती ही जा रही है.

Advertisement

Oppo ने 10X हाईब्रिड जूम के साथ लॉन्च किया Reno 10X , जानिए कीमत और खासियत

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में Reno सिरीज के दो स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. टॉप मॉडल  10X जूम वाला है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं, जबकि इसमें क्वॉल्कॉम स्नपैड्रैगन 855 प्रॉसेसर दिया गया है.

20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Redmi K20-K20 Pro लॉन्च, जानें कीमत और बाकी खूबियां

काफी दिनों तक सुर्खियां बटोरने के बाद आखिरकार Redmi K20 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है. चीन में एक इवेंट के दौरान  Redmi K20 और Redmi K20 Pro की लॉन्चिंग कर दी गई है. K20 की शुरुआती कीमत 1999 Yuan (लगभग 20,000 रुपये) और K20 Pro की शुरुआती कीमत 2499 Yuan (लगभग 25,000 रुपये) रखी गई है.

जानें Activa 5G-CB Shine के लिमिटेड एडिशन में क्या है खास, शुरुआती कीमत 55,032 रुपये

होंडा मोटरसाइकल्स एंड स्कूटर्स इंडिया (HSMI) ने Activa 5G लिमिटेड एडिशन और CB Shine लिमिटेड एडिशन मॉडल्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इन दोनों लिमिटेड एडिशन वर्जन को क्रमश: 55,032 रुपये और 59,083 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली कीमतें हैं.

Advertisement
Advertisement