यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
64MP कैमरे वाले Samsung के इस नए स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, जानें कीमत
सैमसंग Galaxy A70s को आज (शनिवार) से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये स्मार्टफोन देश में शुक्रवार को लॉन्च किया गया था. इसकी बिक्री सारे ई-रिटेलर्स के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए होगी. Galaxy A70s, Galaxy A70 का ही अपग्रेडेड वर्जन है और इसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. Galaxy A70s के बेस 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है.
इंतजार खत्म, भारत में OnePlus 7T और OnePlus TV Q1 सीरीज की बिक्री शुरू
OnePlus 7T, OnePlus TV Q1 और OnePlus TV Q1 Pro की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है. कंपनी ने पहले ही ये पुष्टि कर दी थी कि नए फोन और टीवी को ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा. इन डिवाइसेज की सेल 12pm (दोपहर) IST से ही प्राइम मेंबर्स के लिए लाइव हो गई है. वहीं बाकी ऐमेजॉन ग्राहक और वनप्लस ई-स्टोर यूजर्स के लिए OnePlus 7T और OnePlus TV Q1 सीरीज की सेल आज मिडनाइट से शुरू होगी. ध्यान रहे TV मॉडलों की बिक्री केवल Amazon पर होगी.
नए सैमसंग Galaxy M30s-M10s की भारत में सेल शुरू, जानें कीमत
सैमसंग Galaxy M30s और Galaxy M10s की बिक्री भारत में ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए शुरू कर दी गई है. वहीं बाकी ग्राहकों के लिए Galaxy M30s की सेल आज मिडनाइट से ऐमेजॉन और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से होगी. हालांकि, M10s को ओपन सेल में नहीं खरीदा जा सकेगा. इसे ऐमेजॉन पर हर दिन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान 12pm (दोपहर), 4pm और 8pm को खरीदा जा सकेगा.
BSNL ने बदला ये पॉपुलर प्रीपेड प्लान, अब रोज मिलेगा 3GB डेटा
सरकारी टेलीकॉम कंपनी (BSNL) द्वारा पिछले साल की दूसरी छमाही से ही ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स निकाले जा रहे हैं. कंपनी द्वारा ऐसे कदम नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए उठाए जा रहे हैं, ताकि कंपनी अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सके. कंपनी द्वारा कई प्रीपेड वाउचर्स और स्पेशल टैरिफ वाउचर्स (STV) बदले जा रहे हैं. साथ ही कई नए प्रीपेड प्लान्स को भी पेश किया जा रहा है. अबकी बार कंपनी ने अपने कुछ पॉपुलर प्रीपेड प्लान प्लान्स में बदलाव किया है. इस लिस्ट में 186 रुपये और 187 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स शामिल हैं.
अगर बजट है 15 हजार, तो आप खरीद सकते हैं ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स
त्योहारों का मौसम आ रहा है और आप शॉपिंग करने की भी सोच रहे होंगे. अगर इस खास मौसम में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 15 हजार रुपये तक है, तो यहां हम आपको टॉप 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं.