scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें बुधवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

सस्ता OnePlus Z जुलाई में हो सकता है लॉन्च, जानें कैसा होगा

OnePlus के लेटेस्ट डिवाइस हो सकते हैं कि 'फ्लैगशिप किलर' ना हों, जिसके लिए वास्तव में कंपनी मशहूर है. लेकिन, कंपनी अब पूरी तरह से फ्लैगशिप कैटेगरी में शामिल हो गई है. हालांकि, इस बीच चर्चा ये भी है कि कंपनी एक सस्ते वनप्लस डिवाइस पर काम कर रही है, जोकि OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की तुलना में कम कीमत वाला होगा. इसे वनप्लस Z बताया जा रहा है.

Zoom के बढ़ते कारोबार में अब मिलेगा Oracle के सर्वर का सहारा, हुई डील

Advertisement

कोरोना के दौर में लोक​प्रिय हुए जूम ऐप की संचालक कंपनी ने आईटी फर्म Oracle के साथ एक महत्वपूर्ण सौदा किया है. इसके तहत जूम के क्लाउड सेवाएं ओरेकल के सर्वर के माध्यम से संचालित की जाएंगी.

एक साथ कई स्मार्टफोन में चलेगा आपका वॉट्सऐप अकाउंट? लीक हुआ स्क्रीनशॉट

WhatsApp की एक लिमिटेशन ये है कि आप इसे एक साथ कई डिवाइस पर नहीं चला सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपके पास सिर्फ वॉट्सऐप वेब का ऑप्शन है, लेकिन अब कंपनी मल्टी डिवाइस सपोर्ट लाने की तैयारी में है.

OnePlus 8 सीरीज के लिए भारत में प्री-बुकिंग शुरू, साथ है ये ऑफर

OnePlus 8 सीरीज के लिए भारत में प्री-बुकिंग 28 अप्रैल को रात 12 बजे से शुरू कर दी गई है. ये जानकारी कंपनी ने दी है. कंपनी द्वारा 28 अप्रैल को एक ट्वीट में कहा गया था कि वनप्लस 8 सीरीज के लिए भारत में प्री-ऑर्डर्स मिडनाइट से शुरू कर दी जाएगी. ऐसे में रात में 29 अप्रैल लगते ही प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है. ग्राहक OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro दोनों ही मॉडल्स के लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी इसमें ऑफर भी दे रही है.

वॉट्सऐप ग्रुप कॉलिंग की लिमिट बढ़ी, ऐसे करें इस्तेमाल

Advertisement

WhatsApp ने ग्रुप में वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए आठ लोगों का सपोर्ट देना शुरू कर दिया है. ये ग्रुप कॉल लिमिट अपडेट एंड्रॉयड और iOS के सारे वॉट्सऐप यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है. पहले वॉट्सऐप में ग्रुप कॉलिंग के लिए चार लोगों का सपोर्ट मिलता था.

Advertisement
Advertisement