scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Jio यूजर्स को फ्री में मिल रहा है 10GB डेटा, ऐसे करें चेक

रिलायंस जियो ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों को जियो सेलिब्रेशन पैक के तहत 10GB फ्री डेटा देना शुरू किया है. ये नया सेलिब्रेशन पैक लगातार 5 दिनों के लिए वैलिड होगा और इसमें मौजूदा प्लान के अलावा रोज 2GB डेटा दिया जाएगा. ये नया पैक जियो के प्राइम यूजर्स को ही उपलब्ध कराया गया है.

Xiaomi ने पेश किया Redmi Go स्मार्टफोन, जानें क्या है खास

चीनी टेक कंपनी शाओमी के सब-ब्रांड Redmi ने अपने नए रेडमी गो स्मार्टफोन को आखिरकार पेश कर दिया है. उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड गो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा. हालांकि कंपनी की ओर इस बारे में आधिकारिक पुष्टि बाकी है. फिलहाल कंपनी इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारियां सार्वजनिक नहीं की हैं. कंपनी के मुताबिक, इस फोन में 5-इंच HD स्क्रीन और क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि सीरीज की जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है. लेकिन एक लीक रिपोर्ट में से जानकारी मिली थी कि इसमें क्वॉलकॉम का एंट्री लेवल स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

Honor View 20: खास फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और खासियत

हुआवे की सबसिडरी ऑनर ने भारत में Honor View 20 लॉन्च कर दिया है. हाल ही में कंपनी ने Honor 10 Lite भी लॉन्च किया था. यानी बैक टु बैक दो बड़े लॉन्च किए गए हैं. हालांकि Honor View 20 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और इसमें कंपनी पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं. खास बात ये है कि ऑनर पहली ऐसी स्मार्टफोन कंपनी है जिसमें पंचहोल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था. बाद में दूसरी कंपनियों में भी लॉन्च किए.

Land Rover डिस्कवरी स्पोर्ट का लैंडमार्क एडिशन भारत में लॉन्च

लैंड रोवर ने भारतीय बाजार में 2019 Discovery Sport Landmark Edition को लॉन्च कर दिया है. 2019 डिस्कवरी स्पोर्ट लैंडमार्क एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में 53.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) रखी गई है. नए 2019 मॉडल के एक्सटीरियर में कुछ अपडेट्स दिए गए हैं, जिसमें नए कलर्स और कुछ अतिरिक्त फीचर्स शामिल हैं.

15 फरवरी को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च हो सकता है Redmi X

Xiaomi फरवरी के महीने में कई Redmi और Mi फोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने हाल ही में अपने नए 'रेडमी' ब्रांड के तहत स्मार्टफोन Redmi Note 7 चीन में लॉन्च किया है. रिपोर्ट्स ऐसी भी हैं कि कंपनी फरवरी में Redmi Note 7 Pro, Redmi Go, Mi 9 और कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है. अब एक लीक टीजर पोस्टर में पता चला है कि शाओमी Redmi X नाम से एक स्मार्टफोन को 15 फरवरी को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement
Advertisement