यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
iPhone 11 डिजाइन लीक: देखें इस बार कंपनी का क्या प्लान है
iPhone 11 का एक डिजाइन लीक हुआ है, जिसे देख कर ऐसा लगता है कि इस बार भी ऐपल डिजाइन के मामले में कुछ ग्राउंड ब्रेकिंग करने की तैयारी में नहीं है. कुछ महीने बचे हैं, आम तौर पर कंपनी सितंबर में नए iPhone लॉन्च करती है.
बिना कोई सामान बेचे ही इस शख्स ने FB और Google से की वसूली
दुनिया की दो बड़ी कंपनी गूगल और फेसबुक को एक शख्स ने 1 अरब रुपये से ज्यादा का चुना लगाया है. लताविया के एक शख्स ने फेसबुक और गूगल से 122 मिलियन डॉलर की ठगी की है. बोइंग बोइंग की एक रिपोर्ट के मुताबिक लताविया के रहने वाले एवलादस नाम के एक शख्स ने गूगल से 23 मिलियन डॉलर और फेसबुक से 99 मिलियन डॉलर लिए हैं.
अपडेट होगी Hyundai Creta, आएगा नया 'EX' वेरिएंट
जानकारी मिली है कि हुंडई मोटर्स इंडिया अपनी Creat SUV के सारे मॉडल्स को अपग्रेड करने का काम कर रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में कंपनी Creta SUV का एक नया 'EX' वेरिएंट पेश कर सकती है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नया 'EX' वेरिएंट मौजूदा 'E+' मॉडल को रिप्लेस करेगा.
Vivo Apex 2019 क्विक रिव्यू - क्या ये स्मार्टफोन का फ्यूचर बन सकता है?
Vivo Apex 2019 Concept एक ऐसा स्मार्टफोन है जो काल्पनिक लगता है, लेकिन यह सच्चाई है. टेक्नॉलजी की रेस में वाकई ये आगे है, लेकिन क्या ये असलियत बन पाएगा? बहरहाल हमने इस स्मार्टफोन को कुछ समय के लिए यूज किया है और इस आधार पर हम आपको बताते हैं कि फ्यूचरिस्टिक स्मार्टफोन कैसा है.
Vivo V15 Pro का परफेक्ट रिव्यू: कैमरे की दौड़ में दो कदम आगे
Vivo ने कुछ समय पहले भारतीय बाजार में एक नए स्मार्टफोन Vivo V15 Pro लॉन्च किया था. फिलहाल बाजार में इसकी बिक्री हो रही है. कंपनी ने इसकी कीमत 28,990 रुपये रखी है और इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये पॉप-अप सेल्फी कैमरा सबसे पहले NEX ब्रांड वाले महंगे स्मार्टफोन्स में कंपनी ने दिया था.