scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp वॉयस मैसेज यूज करते हैं तो आपके लिए एक नया फीचर है

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एक नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट में वॉयस नोट्स में कुछ तब्दीली की गई है. इसके तहत अलग अलग वॉयस मैसेज को सुनने के लिए आपको हर वॉयस नोट्स पर टैप करने की जरूरत नहीं होगी. इस अपडेट में कंपनी ने फेक न्यूज से लड़ने के लिए भी कुछ फीचर्स लाए हैं.

Xiaomi का नया बिजनेस बैकपैक भारत में लॉन्च, कीमत 999 रुपये, ये है खासियत

पिछले साल Xiaomi ने भारत में तीन बैगपैक लॉन्च किया था. अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए Mi बिजनेस कैजुअल बैकपैक को लॉन्च किया है. इस नए बैग में IPX4 वाटरप्रूफ कोटिंग दी गई है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 999 रुपये रखी है. यानी बाजार में मौजूद दूसरी टेक कंपनियों जैसे रियलमी और वनप्लस के बैग की तुलना में ये कीमत काफी कम है.

Advertisement

भारत में Realme X की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर!

रियलमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X को चीन में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अब ये जानकारी सामने आई है कि इसे भारत में साल की दूसरी छमाही से पहले लॉन्च नहीं किया जाएगा. ये जानकारी रियलमी इंडिया CEO माधव सेठ द्वारा ट्विटर पर एक यूजर को जवाब देते के दौरान सामने आई है.

6 जून को भारत आ रहा है Nokia 9 Pure View, मिलेंगे 5 रियर कैमरे

एचएमडी ग्लोबल भारत में 6 जून को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान बार्सिलोना में शोकेस किया गया था और हमने आपको इसका फर्स्ट लुक दिखाया है. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू किए हैं और इवेंट दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. हालांकि अभी कंपनी ने इन्वाइट में नहीं कहा है कि कौन सा स्मार्टफोन इस दिन लॉन्च किया जाएगा.

OnePlus 7 की बिक्री 7 जून से होगी शुरू, जानिए कीमत और खासियत

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने हाल ही में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. OnePlus 7 Pro और OnePlus 7. हालांकि लाइम लाइट में OnePlus 7 Pro ही रहा है. लेकिन OnePlus 7 के बारे में भी आपको जानना चाहिए. भारत में OnePlus 7 की बिक्री 7 जून से शुरू होगी. इस स्मार्टफोन में भी टॉप के स्पेक्स हैं. इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 855 दिया गया है.

Advertisement
Advertisement