यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
FB का कबूलनामा: कंपनी विज्ञापन दिखाने के लिए करती है आपके फोन नं. का इस्तेमाल
फेसबुक ने कबूल किया है कि यूजर्स द्वारा सुरक्षा कारणों से दिए गए फोन नंबरों का इस्तेमाल कंपनी उन्हें विज्ञापन के लिए टारगेट करने में कर रही है.
भारत में अब रोज हो रही है औसतन 1GB डेटा की खपत
देश के स्मार्टफोन यूजर्स औसतन 1GB डेटा रोजाना खपत करते हैं, जबकि कुछ समय पहले तक ही यह औसत 4GB प्रतिमाह का था. वहीं एंट्री लेवल, मिड और प्रीमियम लेवल सेगमेंट के यूजर्स की रोजान ऑनलाइन एक्टिविटीज 90 मिनट से ज्यादा की होती हैं. ये जानकारी नीलसन इंडिया रिपोर्ट में दी गई है.
3.5 करोड़ रुपये की नई Ferrari भारत में लॉन्च, जानें खूबियां
Ferrari Portofino को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. Portofino को कनवर्टिबल 2+2 GT कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है और ये इटालियन सुपरकार ब्रांड के प्रोडक्ट लाइन-अप में लेटेस्ट एंट्री-लेवल मॉडल है.
Motorola के इस स्मार्टफोन की कीमत 7 हजार तक घटी
लेनोवो के स्वामित्व वाले मोटोरोला ने पिछले साल नवंबर में भारत में Moto X4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. तब इसे 3GB रैम, 4GB रैम और 6GB रैम ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया था. अब Moto X4 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,000 रुपये तक घटा दी गई है.
Idea लाया 149 रुपये वाला प्लान, मिलेगा 33GB डेटा
जियो और एयरटेल से मुकाबले के बीच आइडिया ने एक नया प्लान पेश किया है. कंपनी का ये प्रीपेड प्लान 149 रुपये का है. ग्राहकों को इसमें डेटा, वॉयस कॉल और एसएमएस के फायदे मिलेंगे. आइडिया के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रखी गई है. बता दें कि आइडिया और वोडाफोन- दोनों कंपनियों का मर्जर हो चुका है.