scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 2019 मारुति सुजुकी Ertiga भारत में लॉन्च, कीमत 9.86 लाख से शुरू

मारुति सुजुकी ने नए 1.5-लीटर डीजल इंजन को अपनी Ertiga MPV में पेश किया है. नए 1.5-लीटर डीजल इंजन वाले Maruti Ertiga MPV की शुरुआती कीमत कंपनी ने 9.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. ये कीमत बेस वेरिएंट VDi की है. वहीं टॉप वेरिएंट 'ZDi+' की कीमत 11.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक रखी गई है.

Realme 3 का एक नया वेरिएंट 9,999 रुपये लॉन्च, इस दिन होगी बिक्री

Realme ने अपने Realme 3 बजट स्मार्टफोन के एक नए वेरिएंट 3GB रैम और 64GB स्टोरेज को लॉन्च किया है. रियलमी ने इसकी घोषणा ऑफिशियल पोर्टल के जरिए की है. रियलमी 3 के इस नए वेरिएंट की बिक्री 2 मई से होगी. याद के तौर पर बता दें इस स्मार्टफोन को भारत में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये रखी गई है और हाल ही में इसे Xiaomi के Redmi Note 7 से मुकाबला करने के लिए ओपन सेल में उपलब्ध कराया गया है.

Advertisement

Airtel ने लॉन्च किया Wynk Tube, एंट्री लेवल स्मार्टफोन में भी चलेगा

भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एक नई म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस Wynk Tube लॉन्च की है. कंपनी ने Wynk Tube से टियर 2, टियर 3 शहरों और ग्रामीण इलाकों के कस्टमर्स को टार्गेट किया है.  यह ऐप एंट्री लेवल स्मार्टफोन में भी यूज किया जा सकता है.

Ola और Flipkart लॉन्च करेंगे क्रेडिट कार्ड्स, मिलेंगे रिवॉर्ड्स

भारतीय ऐप बेस्ड कैब कंपनी Ola और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart भारत में क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों कंपनियां बड़े बैंकों के साथ मिल कर जल्द ही क्रेडिट कार्ड पेश कर सकती हैं.

गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर हुई TikTok की वापसी, फिर से कर सकते हैं डाउनलोड

पॉपुलर वीडियो शेयरिंग ऐप Tik Tok की गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर में वापसी हो गई है. इस ऐप अब डाउनलोड किया जा सकता है और इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको बता दें कुछ समय पहले इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया था. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से इसे मद्रास हाई कोर्ट द्वारा इसके डाउनलोड पर बैन लगने के बाद हटाया गया था. हालांकि बाद में कोर्ट ने ऐप से बैन हटा दिया.

Advertisement
Advertisement