scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Nokia 400 4G हो सकता है कंपनी का पहला एंड्रॉयड फीचर फोन

जब से Nokia ब्रांड की कमान HMD ग्लोबल के हाथों आई है तब से कंपनी नोकिया की सबसे मजबूत कड़ी यानी फीचर फोन पर भी पूरा ध्यान देती है. फीचर फोन स्मार्टफोन्स की तुलना में कम फंक्शन वाले होते हैं. हालांकि, KaiOS के आने से इसमें बदलाव आ गया. ये OS टॉप-ऑफ द लाइन फीचर फोन्स में दिया जाता है, जिसमें Nokia 2720 Flip भी शामिल है. अब HMD ग्लोबल KaiOS से आगे बढ़कर इस साल एंड्रॉयड बेस्ड फीचर फोन लाने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement

OnePlus Concept One स्मार्टफोन भारत आ रहा है, लेकिन आप खरीद नहीं सकते

OnePlus ने हाल ही में कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान अपना कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन- Concept One पेश किया है. हालांकि इसकी बिक्री शुरू नहीं हुई है और न ही इसकी कीमत का ऐलान किया गया है.

Google ने लॉन्च किया Tangi ऐप, Tik Tok को मिलेगी टक्कर

Google ने एक नया सोशल वीडियो शेयरिंग ऐप Tangi लॉन्च किया है. ये एक्सपेरिमेंटल ऐप है जिसे Google Area 120 के तहत तैयार किया गया है. फिलहाल ये मोबाइल और वेब दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है.

लॉन्च से पहले Poco X2 की कीमत और स्पेसिकिशन्स लीक, तस्वीर भी आई सामने

Poco X2 को भारत में 4 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है. फिलहाल लॉन्च से पहले ही हम जानते हैं कि Poco X2 को लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही ये कंपनी ने ये भी पुष्टि कर दी है कि ये स्मार्टफोन 120Hz डिस्प्ले के साथ आएगा. फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि इस स्मार्टफोन में 27W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. अब एक नई रिपोर्ट से इस स्मार्टफोन के मेजर स्पेसिफिकेशन्स और कीमत सामने आ गई है.

फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुआ Realme C3, मिलेगा 12MP कैमरा

Advertisement

बुधवार को रियलमी ने ये कंफर्म किया कि Realme C3 को भारत में 6 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. अब एक दिन बाद ही इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट किया गया है. Realme C3 का डिजाइन कंपनी द्वारा ऑफिशियल इनवाइट में भी टीज किया गया था. बहरहाल अब फ्लिपकार्ट पर एक बार फिर स्मार्टफोन को पूरी तरह से देखा जा सकता है, साथ ही यहां 12MP डुअल-रियर कैमरा सेटअप भी नजर आ रहा है.

Advertisement
Advertisement