scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi Redmi Go का ऐलान: फुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi Go पेश किया है. भारत जैसे मार्केट के लिए ये स्मार्टफोन ख़ास होगा. अब तक एंट्री लेवल सेग्मेंट में Xiaomi के जितने भी स्मार्टफोन्स हैं उसमें MIUI ही दिया गया है. लेकिन Redmi Go आपको प्योर एंड्रॉयड का अनुभव देगा. इसमें Android Go एडिशन दिया गया है. भारत में इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन काफी बिकते हैं. Redmi 5A और Redmi 6A भारत में खूब पॉपुलर हुआ है और इसकी बिक्री भी काफी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi Go भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

Airtel QR कोड का फीचर लाया, Tata Sky ने भी पेश किए नए प्लान

1 फरवरी से DTH के लिए TRAI का नया रूल लागू होने वाला है. इससे पहले कंपनियों ने कस्टमर्स को अगाह करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में एयरटेल ने QR कोड की शुरुआत की है जिसके तहत यूजर्स नए प्लान में स्विच कर सकते हैं. TRAI की नई प्राइसिंग 1 फरवरी से लागू हो रही है. कंपनी के मुताबिक एयरटेल ने भी पिछले महीने से कस्टमर्स के लिए a la carte प्राइसिंग अपने वेबसाइट पर दर्ज कर दी है. यूजर्स वेबसाइट या एयरटेल की वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं.

Facebook यूजर्स को दे रहा है 1,424 रुपये हर महीने, जानिए क्यों

कैम्ब्रिज एनालिटिका के बाद से फेसबुक लगतार प्राइवेसी को लेकर सुर्खियों में है. एक बार फिर कंपनी का नाम प्राइवेसी से संबंधित विवाद में आ गया है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी 2016 से एक रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए कुछ यूजर्स को उनका डेटा ऐक्सेस करने के लिए पैसे दे रही है.

32-inch की स्मार्ट LED TV 4,999 रु. में, जानिए 10 बड़ी बातें

भारतीय स्टार्टअप Samy Informatics ने भारत 32 इंच की स्मार्ट एलईडी टीवी लॉन्च की है. इसकी कीमत ही इसकी खासियत है. 4,999 रुपये इसकी कीमत है, लेकिन आपको जीएसटी और डिलीवरी चार्ज अलग से देने होंगे. हमने इस कंपनी के फाउंडर डायरेक्टर अविनश मेहता से खास बातचीत की है. यहां 10 प्वॉइंट्स में आप इस टीवी के बारे में सब कुछ जान सकते हैं.

Advertisement

DTH के लिए नया नियम, अपनी मर्जी से खरीद पाएंगे सेट-टॉप बॉक्स

1 फरवरी से DTH सेवाओं के लिए कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं. इसका मतलब ये है कि आपके टीवी देखने का तरीका इससे बदल सकता है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि नए बदलावों से परेशानी बढ़ेगी या पहले से बेहतर अनुभव मिलेगा. TRAI का कहना है कि नए नियम अच्छे बदलावों के लिए लाए जा रहे हैं. जो भी नए नियम आ रहे हैं उनमें से एक ऐसा भी नियम होगा कि ग्राहक बाजार से अपना खुद का सेट-टॉप बॉक्स (STB) खरीद सकते हैं. ऐसे में आपको DTH सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियां जैसे Airtel, DishTV, TataSky द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे STB को उपयोग करने की बाध्यता नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement