यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Samsung Galaxy A10e लीक – जानें इस स्मार्टफोन में क्या होगा खास
साउथ कोरियन टेक्नॉलजी दिग्गज सैमसंग ने Galaxy A सिरीज के कुछ स्मार्टफोन्स पहले ही लॉन्च किए हैं. अब कंपनी एक नए स्मार्टफोन Galaxy A10e लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ लीक्स पहले ही सामने आ चुके हैं. ब्लूटूथ और सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर Galaxy A10e को लिस्ट किया गया था. आपको बता दें कि जिस तरह के लीक सामने आए हैं, उससे लगता है कि यह अफोर्डेबल स्मार्टफोन ही होगा.
Nokia 6.1 पर 10,000 की छूट, 6,999 में मिल रहा है
Nokia 6.1 पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. इसे एचएमडी ग्लोबल ने 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था. अब लगभग एक साल के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 10,000 रुपये कम हो गई है और आप इसे सिर्फ 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि यह नोकिया की तरफ से ऑफिशियल प्राइस कट नहीं है और यह छूट फ्लिपकार्ट पर मिल रही है.
ICC World Cup 2019: हॉटस्टार और JioTV पर ऐसे देखें LIVE मैच
क्रिकेट के महाकुंभ यानी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 2019 एडिशन की शुरुआत आज से होने जा रही है. आज पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ये मैच लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. ये ICC वर्ल्ड कप का 12वां एडिशन है और ये टूर्नामेंट 14 जुलाई, 2019 तक जारी रहेगा. इस बार के वर्ल्ड कप में 10 देश हिस्सा ले रहे हैं और कुल 45 मैच खेले जाएंगे. आप इन मैचों को अपने फोन में हॉटस्टार और रिलायंस JioTV के जरिए देख सकते हैं.
Xiaomi Redmi Note 7S अब ओपन सेल में मिलेगा, नहीं करना होगा इंतजार
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारतीय मार्केट में हाल ही में Redmi Note 7S लॉन्च किया है. अब कंपनी ने ऐलान किया है कि इसे ओपन सेल में बेचा जाएगा. यानी इसके लिए कस्टमर्स को फ्लैश सेल का इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. शाओमी ने कहा है कि 31 मई से Redmi Note 7S ओपन सेल में मिलेगा.
भारत में 4 जून से शुरू होगी MG Hector की बुकिंग, जानें प्रीमियम SUV की खास बातें
MG Hector की बुकिंग भारत में 4 जून से शुरू होने वाली है. इस बहुप्रतिक्षित प्रीमियम SUV को देश में 15 मई को पेश किया गया था. इस फीचर पैक्ड व्हीकल का मुकाबला भारतीय बाजार में Tata Harrier, Mahindra XUV500, Jeep Compass और Hyundai Creta जैसी कारों से है. आपको बता दें ये एक कनेक्टेड कार होगी. फिलहाल देश में एकमात्र कनेक्टेड कार हुंडई की लेटेस्ट Venue SUV है.