scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Redmi K30 के साथ आ सकता है स्मार्ट स्पीकर, ये है लॉन्चिंग डेट

Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी द्वारा चीन में 10 दिसंबर को Redmi K30 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाना है. चर्चा है कि कंपनी इस दिन Poco F2 को भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक इस इवेंट में कुछ और प्रोडक्ट्स की भी लॉन्चिंग की जा सकती है. एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 10 दिसंबर को रेडमी द्वारा एक स्मार्ट स्पीकर और एक राउटर भी लॉन्च किया जाएगा.

Flipkart बिग शॉपिंग डेज सेल एक दिसंबर से, यहां देखें ऑफर्स

Advertisement

Flipkart पर बिग शॉपिंग डेज सेल की वापसी हो रही है. इस बार सेल का आयोजन 1 दिसंबर से लेकर 5 दिसंबर तक किया जाएगा. हालांकि फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स आज यानी 30 नवंबर को ही 8:00PM से डील्स को ऐक्सेस कर पाएंगे. इस 5 दिवसीय सेल के दौरान स्मार्टफोन्स समेत कई और प्रोडक्ट्स पर भी डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. इस सेल में ग्राहक फैशन, होम फर्निचर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कई कैटेगरी में डिस्काउंट का लाभ ले सकेंगे.

2 दिसंबर को होगी Realme 5s की अगली सेल, नोट कर लें टाइम

Realme 5s की अगली सेल फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर 2 दिसंबर को होगी. सेल की शुरुआत 12PM IST से होगी. इस स्मार्टफोन को अब तक कुछ फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया गया है. लेकिन जो ग्राहक इन सेल्स में फोन को खरीदने से चूक गए उनके लिए 2 दिसंबर को एक बार फिर से मौका होगा. Realme 5s को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था. इसकी खास बातों का जिक्र करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है.

दिसंबर में Hyundai को मिलेगी खुशखबरी! 1 लाख हो जाएगी Venue की बुकिंग

अगर सबकुछ ठीक रहा तो दिसंबर के अंत तक हुंडई की कार वेन्यू 1 लाख बुकिंग के पार पहुंच सकती है. हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) की ओर से जारी बयान में यह दावा किया गया है. कंपनी की बयान के मुताबिक लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है. बता दें कि भारत में इस कार की सेल मई 2019 में शुरू हुई थी. यानी सिर्फ 7 महीने के भीतर हुंडई वेन्यू की 1 लाख बुकिंग हो जाएगी.

Advertisement

Flipkart-Amazon पर Vivo के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी छूट

Flipkart बिग शॉपिंग डेज 2019 सेल के पहले वीवो ने अपने फोन्स पर कुछ ऑफर्स और डिस्काउंट की जानकारी दी है. साथ ही कंपनी ऐमेजॉन इंडिया पर 3 दिसंबर से लेकर 5 दिसंबर तक वीवो कार्निवल का भी आयोजन कर रही है. यहां भी फोन्स पर डील्स और डिस्काउंट को लिस्ट किया गया है. फ्लिपकार्ट सेल के दौरान जिन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिलेगा, उसमें Vivo Z1 Pro, Vivo Z1x, Vivo S1 और Vivo V15 Pro का नाम शामिल है. वहीं ऐमजॉन पर Vivo U10, Vivo S1 और Vivo V15 Pro जैसे स्मार्टफोन्स पर ग्राहकों को ऑफर्स का लाभ मिलेगा. फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर ग्राहक डील्स और डिस्काउंट का लाभ 5 दिसंबर तक ले पाएंगे.

Advertisement
Advertisement