scorecardresearch
 

छोटी उम्र में किया बड़ा कारनामा उजागर की OS X की बड़ी खामी

इटली के रहने वाले 18 साल के ल्यूसा टोडेस्को नामक एक युवक ने मैकबुक ओएस एक्स को रिमोटली ऐक्सेस करने के लिए एक बग का निर्माण किया है.

Advertisement
X

इटली के रहने वाले 18 साल के ल्यूसा टोडेस्को नामक एक युवक ने मैकबुक ओएस एक्स को रिमोटली ऐक्सेस करने के लिए एक बग का निर्माण किया है. जिसकी मदद से लैपटॉप मालिक के इजाजत के बगैर मैकबुक ओएस एक्स को रिमोटली ऐक्सेस किया जा सकता है.

Advertisement

ल्यूसा टोडेस्को ने एक जीआईटी हब नामक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर डेवलपिंग वेबसाइट पर एक ऐसे बग का निर्माण किया जो ऐप्पल के OS X में ईमेल के जरिए भेज कर मैकबुक के मेमोरी को करप्ट कर देता है.

इस बग का इस्तेमाल कर मैकबुक के OS X के सेफगार्ड को ध्वस्त किया जा सकता है. सेफगार्ड के ध्वस्त होते ही मैकबुक को बिना परमिशन के रिमोटली ऐक्सेस किया जा सकता है.

ल्यूसा का बनाया गया कोड OS X वर्जन 10.9.5 और 10.10.5. हालांकि ऐप्पल ने इस सिक्योरिटी खामी से फिलहाल अपने ओएस OS X EI बीटा वर्जन को सुरक्षित करने का दावा किया है.

Advertisement
Advertisement