टीनेजर्स में फेसबुक की लोकप्रियता घट रही है. अमेरिकी मीडिया वेबसाइट cnet.com के अनुसार सिर्फ टीनएजर्स ही नहीं, दूसरे एज ग्रुप के लोग भी अब फेसबुक से ऊब रहे हैं.
फेसबुक की लोकप्रियता को लेकर रिसर्च फर्म फ्रैंक एन. मजीद एसोसिएट्स ने हाल में एक सर्वे कराया है. इसमें सामने आया है कि अमेरिका में 13-17 एज ग्रुप के यूजर्स का इस साल घटकर 88 फीसद हो गया है, जबकि पिछले साल 94 फीसदी था. इसके अलावा दूसरे एज ग्रुप के यूजर्स का प्रतिशत भी 93 फीसदी से घटकर 90 पर आ गया है.
सर्वे में दावा किया गया है कि टीनेजर्स अब 'इंस्टाग्राम' का रुख कर रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि इंस्टाग्राम भी फेसबुक का ही है.
(इनपुट- IANS)