scorecardresearch
 

डिजिटाइजेशन के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ करेंगे काम: रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि सरकार देश को डिजिटल क्रांति के एक नए स्तर तक ले जाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट या दूसरी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) कंपनियों के साथ काम करने के लिए तैयार है.

Advertisement
X
रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)
रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि सरकार देश को डिजिटल क्रांति के एक नए स्तर तक ले जाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट या दूसरी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) कंपनियों के साथ काम करने के लिए तैयार है.

उन्होंने मुंबई में आयोजित माइक्रोसॉफ्ट के कार्यक्रम Future Unleashed के दौरान कहा, 'भारत डिजिटल क्रांति के सिरे पर खड़ा है और हम भारत को सिरे से आगे ले जाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.'

भारत के प्रौद्योगिकी अपनाने की स्थिति को साफ करते हुए मंत्री ने कहा, 'भारतीय लोगों का टेक्नॉलोजी के तरफ बेहद झुकाव रहा है. जैसे ही हमें लगता है कि कोई खास टेक्नॉलोजी हमारे लिए फायदेमंद हो सकती है, हम उसे तेजी से अपनाते हैं.'

इसके अलावा, प्रसाद ने सरकार द्वारा अपनाए गए इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट फंड सहित विभिन्न डिजिटल पहल के बारे में भी कहा. उन्होंने भारत सरकार के चार डिजिटल पहल डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया व स्टार्टअप इंडिया के बारे में चर्चा की.

Surface Pro 4 और Lumia 950XL होंगे भारत में लॉन्च

गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला Future Unleashed प्रोग्राम के लिए मुंबई आए हैं जहां उन्होंने भारत में सरफेस प्रो 4 और Lumia 950XL के जल्द भारत लॉन्च की भी घोषणा की.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement