scorecardresearch
 

ऑटोमैटिक सिंक ऑप्शन के साथ आया टेलिग्राम का अपडेट

व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर ऐप से भी सुरक्षित माने जाने वाले टेलिग्राम डेस्कटॉप ऐप में अपडेट के बाद नए फीचर जोड़े गए हैं. जाने क्या बदला है...

Advertisement
X
 टेलिग्राम डेस्कटॉप ऐप को मिला नया अपडेट
टेलिग्राम डेस्कटॉप ऐप को मिला नया अपडेट

Advertisement

ऐसे तो पॉपुलर मैसेजिंग ऐप टेलिग्राम का डेस्कटॉप वर्जन 2013 से ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है. लेकिन वर्जन 1.0 के अपडेट के बाद ऐप में बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं. Windows, Linux, Mac के लिए वर्जन 1.0 के अपडेट के बाद अब ऐप में मटेरियल डिजाइन लुक, स्मूथ एनिमेशन और कस्टम थीम सपोर्ट होगा.

मजेदार बात ये है कि कस्टम थीम सपोर्ट के बाद कोई भी टेलिग्राम डेस्कटॉप ऐप के लिए थीम बना सकता है. टेलिग्राम के ऑफिशियल ब्लॉग में कंपनी ने बताया कि नए डेस्कटॉप ऐप में फोन के सारे कॉन्टैक्ट अपने आप ही टेलिग्राम इन्क्रीप्टेड क्लॉउड की मदद से डेस्कटॉप में सिंक हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- सैमसंग ने लॉन्च की Gear S3, क्या ऐपल से है बेहतर

यू़जर्स को केवल ऐप इन्स्टॉल करके अपने एकाउंट में लॉग इन करना है. फिर उनके मैसेज, डॉक्यूमेंट, फोटोज और वीडियो अपने आप ही क्लाउड से सिंक हो जाएगा. ऐसा इसलिए ताकि यूजर फोन में किया हुआ काम डेस्कटॉप पर आगे बढ़ा सके.

Advertisement


Advertisement
Advertisement