इंटरनेट के जरिये सामाजिक संवाद को सुविधाजनक बनाने वाली सोशल साइट फेसबुक पर माताओं-बच्चों के बीच बातचीत के मामलों में थाइलैंड टॉप पर है. हालांकि फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या के मामले में अमेरिका और भारत पहले और दूसरे स्थान पर हैं.
फेसबुक को दुनियाभर में इस्तेमाल करने वालों की संख्या 1.4 अरब तक पहुंच गई है. इनमें से मां के तौर पर अपनी पहचान देने वालों की संख्या 8 करोड़ है. फेसबुक ने इस साइट पर अपने एक पोस्ट में कहा कि उसके यहां बच्चे और मां के बीच सर्वाधिक संवाद थाइलैंड में होता है. उसके बाद मिस्र, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और मैक्सिको का स्थान है. उसके बाद अमेरिका, फ्रांस, वियतनाम, ब्राजील और इटली का स्थान है.
अमेरिका के बाद फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले सर्वाधिक लोग भारत में हैं. इनकी संख्या 11.2 करोड़ है. हालांकि भारत इस माध्यम से मां-बच्चों के बीच बातचीत की संख्या के मामले में शीर्ष दस देशों में शामिल नहीं है.
- इनपुट भाषा