चाहे अपने बच्चे के पहली बार चलने का वीडियो हो, मुंडन या फिर चैरिटी के लिए किसी दोस्त के चैलेंज का वीडियो. वीडियो के जरिए दोस्तों और रिश्तेदारों तक अपनी बात पहुंचाने का अलग ही मजा है. सोशल मीडिया के जरिए दूर बैठे दोस्तों तक वीडियो के जरिए अपनी बात पहुंचाने और उन्हें कोई जानकारियां देने या सिर्फ मनोरंजन के लिए हम सब वीडियो शेयर करते हैं.
फेसबुक पर लोग अपने दोस्तों से मिलते हैं और उनके साथ अपने जीवन के कई अहम लम्हों को साझा करते हैं. लेकिन वीडियो में जो भावनाएं उभरकर आती हैं, वो शायद शब्द और तस्वीरें बयान नहीं कर पाती. शायद यही कारण है कि पिछले कुछ समय से फेसबुक पर खूब वीडियो अपलोड हो रहे हैं. वीडियो हमें अपने आप को इजहार करने का शानदार मौका देते हैं.
पिछले एक साल में फेसबुक ने वीडियो के मामले में कई बदलाव किए हैं, जिससे कि लोग बेहतरीन वीडियो ढूंढ और शेयर कर सकें. पिछले साल फेसबुक ने वीडियो का ऑटो प्ले लॉन्च किया था और इस साल जून में न्यूज फीड के अंदर वीडियो की रैंकिंग को बेहतर किया था. पब्लिशर्स और मशहूर लोग ज्यादा से ज्यादा बेहतरीन वीडियो शेयर करते हैं. अब उन्हें फेसबुक पर अपनी ऑडियंस तक पहुंचने में आसानी होगी.
इस हफ्ते से लोग जान अब पाएंगे कि किसी खास वीडियो को फेसबुक पर कितने लोगों ने देखा है. इससे किसी को भी नए और पॉपुलर वीडियो ढूंढ़ने और देखने में आसानी होगी. जून से अब तक फेसबुक पर प्रतिदन लगभग 100 करोड़ बार वीडियो देखे जाते रहे हैं. मई से जुलाई के बीच वीडियो व्यूज में 50 फीसदी की इजाफा हुआ है. और अब 65 फीसदी से ज्यादा वीडियो मोबाइल पर ही देखे जाते हैं.
मोबाइल फोन के जरिए फेसबुक पर वीडियो का लुत्फ लेने वाले यूजर्स की सुविधा का ध्यान रखते हुए कंपनी एक और फीचर को टेस्ट कर रही है. इस नए फीचर के जुड़ जाने के बाद जैसे ही कोई यूजर एक वीडियो पूरा देख लेता है, उसके तुरंत बाद उसी तरह के अन्य वीडियो भी यूजर को सुझाए जाएंगे.