गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर का नया अपडेट वर्जन 45 जारी किया है. गूगल का दावा है कि इस अपडेट से ब्राउजर की स्पीड पहले से काफी ज्यादा हो जाएगी और यह वर्जन कंप्यूटर का रैम और सीपीयू कम यूज करेगा. अमूमन इंटरनेट ब्राउजर्स ज्यादा टैब खोलने पर कंप्यूटर को स्लो कर देते हैं.
क्रोम के नए अपडेट में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. जैसे अगर आपने क्रोम बंद कर दिया है और दुबारा उसे खोलेंगे तो पहले के खुले हुए टैब खोलने का ऑप्शन देगा ताकि आपका काम आसान हो सके.
इस नए अपडेट की सबसे खास बात यह है कि आप क्रोम पर किसी टैब को कम यूज करते हैं ज्यादा देर तक उस टैब को यूज नहीं करेंगे तो गूगल क्रोम उसकी मेमोरी यूसेज को खुद से कम कर देगा ताकि आपका कंप्यूटर स्लो ना हो.
इसी तरह इस अपडेट में ऐसा फीचर भी ऐड किया गया है जिससे गूगल क्रोम ब्राउजर आपके कंप्यूटर मेमोरी लो होने पर खुद समझ कर ज्यादा प्रोसेस को किल कर देगा जिससे रैम की खपत कम हो. उदाहरण के तौर पर अगर आप कंप्यूटर पर एक साथ ज्यादा काम कर रहे हैं और क्रोम को ओपन किया है तो क्रोम आपके पहले के टैब को रिस्टोर नहीं करेगा जबतक आप खुद से नहीं करते हैं.
गूगल ने अपने ब्लॉग पर एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें गूगल क्रोम के पहले के वर्जन और नए वर्जन को कंपेयर किया है.