अगर कोई शख्स टैबलेट पर फोन कॉल करते हुए दिखाई दे तो उसे नजरअंदाज करना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन आने वाले दिनों में आपका सामना ऐसे लोगों से और भी ज्यादा होगा. बेशक यह साल फैबलेट का ही होगा. दूसरे शब्दों में कहें तो इस साल 5 इंच की स्क्रीन वाले स्मार्टफोन का ही बोलबाला रहेगा. लेकिन ऐसे भारतीय जो पहली बार स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं वे ऐसा टैबलेट चाहते हैं जो जरूरत पड़ने पर वॉयस कॉल भी कर सके.
नए फैबलेट को अपनाने के मामले में भारत काफी आगे है. इंटेल साउथ ऐशिया की एमडी देबजनी घोष के मुताबिक, 'एशिया पैसेफिक रीजन में इन बड़े स्मार्टफोन्स की आधी मांग भारत के बाजारों से आ रही है.'
सैमसंग गैलक्सी ग्रांड और माइक्रोमैक्स कैनवास एचडी आपको फोन की कनेक्टिविटी के साथ-साथ टैबलेट की सुविधा और फ्लेक्सबिलिटी भी देते हैं. जबकि दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी जैसे टैबलेट वॉयस कॉल के अलावा भरपूर सुविधाओं से लैस हैं. इस हफ्ते Asus ने 7 इंच की स्क्रीन वाला फोनपैड लॉन्च किया है. इस टैबलेट में वॉयस कॉल की सुविधा भी है. उम्मीद है कि भारतीय कंपनियां भी इस ट्रेंड को हाथोंहाथ लेंगी.
हालांकि भारत में फैबलेट को इसलिए ज्यादा पसंद किया जा रहा है क्योंकि लोग इसे खरीदने में ज्यादा समर्थ हैं. दरअसल, 5 इंच वाले इस फोन से टैबलेट का काम भी हो जाता है और वॉयस कॉल भी की जा सकती है. यानी कि दाम एक और काम दो. इस तरह के ज्यादातर फोन्स की कीमत अन्य स्मार्टफोन्स से कम है. यही नहीं इससे आपको एक साथ दो फोन कनेक्शन रखने के झंझट से भी मुक्ति मिल जाती है.