scorecardresearch
 

फेसबुक के इन ऐप को हटाएं वरना लगेगी आपकी जानकारी में सेंध

आए दिन फेसबुक पर हमें नए थर्ड पार्टी ऐप देखने को मिलते हैं. हम लापरवाही में इन ऐप्प को अपने फेसबुक से जोड़ लेते हैं. अगर इन्हें हटाया ना गया तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

Advertisement
X
FB App Settings
FB App Settings

आए दिन फेसबुक पर हमें नए नए थर्ड पार्टी ऐप्प देखने को मिलते हैं. हम लापरवाही में इन ऐप को अपने फेसबुक से जोड़ लेते हैं. अगर इन्हें हटाया ना गया तो यह खतरनाक साबित हो सकते हैं.

Advertisement

उदारहरण के तौर पर आजकल फेसबुक पर भविष्य बताने वाला एक ऐप्प वायरल हो रहा है जो लोगों के फेसबुक वॉल पर काल्पनिक भविष्यवाणी करता है. वह ऐप आपके काल्पनिक मृत्यु के बारे में भी बताता है. लोग फेसबुक पर उस तरह के थर्ड पार्टी ऐप्प को फेसबुक में जोड़ने से पहले उनके टर्म एंड कंडीशन नहीं पढ़ते और ‘Next’ क्लिक करते जाते हैं.

थर्ड पार्टी ऐप्प ऐसा करके आपसे आपकी सारी ऑनलाइन निजी जानकारी साझा करा लेते हैं और आपकी जानकारियां डेटा कंपनियों को मोटे दामों पर बेच देते हैं.
इन ऐप्प से आपको सावधान रहने की जरूरत है साथ ही अपने फेसबुक से वैसे तमाम ऐप्प भी हटाने की जरूरत है जिसे आप पहले से फेसबुक में जोड़ चुके हैं.

कैसे हटाएं

सबसे पहले फेसबुक की सेटिंग्स में जाएं,  ऐप पर क्लिक करें.

Advertisement

यहां आपको उन ऐप्प की फेहरिस्त दिखेगी जिसे आपने फेसबुक पर जोड़ रखे हैं. इन ऐप में से वो थर्ड पार्टी ऐप्प जो आपके काम के नहीं हैं उनपर रिमूव कर दें.

यहां आपको एडिट और रिमूव के ऑप्शन मिलेंगे. आप चाहें तो ऐप की परमिशन में बदलाव कर सकते हैं या उन्हें रिमूव कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement