scorecardresearch
 

इंटरनेट ना रहने पर भी खोज पाएंगे चोरी हुआ Android फोन, इस फीचर में हो रहा है बड़ा बदलाव

Phone Location Track: फोन खो जाने के बाद भी आप इसे ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए गूगल एक नए फीचर पर काम कर रहा है. iPhone जैसे फीचर की मदद से Android Phone को ट्रैक किया जा सकता है. यहां इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Advertisement
X
नए फीचर से फोन की लोकेशन के बारे में पता लगाया जा सकता है
नए फीचर से फोन की लोकेशन के बारे में पता लगाया जा सकता है

Smartphone खो जाने के बाद सबसे बड़ी टेंशन इसको Track या खोजने की होती है. कई बार पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने के बाद भी फोन नहीं मिल पाता है. इस मामले में iPhone को बेहतर समझा जाता है क्योंकि इसके इनबिल्ट फीचर से फोन के मिलने के चांसेज काफी ज्यादा होते हैं. 

Advertisement

लेकिन, अब Google आईफोन की तरह ही एंड्रॉयड फोन के लिए भी ट्रैकिंग फीचर को जल्द जारी करने वाला है. इससे मोबाइल डेटा ऑफ होने पर भी लोकेशन की जानकारी मिलती रहेगी. प्ले सिस्टम के लेटेस्ट अपडेट में कंपनी ने ये जानकारी दी है. 

XDA डेवलपर के अनुसार, गूगल ने बताया कि Find My Device के साथ नई प्राइवेसी सेंट्रिक फ्रेमवर्क को यूज किया जा रहा है. इससे आखिरी मिली लोकेशन के बारे में अलर्ट किया जाएगा. ये कंपनी का Find My Device फीचर को लेकर बड़ा संकेत हो सकता है. 

खोए हुए फोन को खोजने में करता है मदद

आपको बता दें कि गूगल के पास पहले Find My Device ऐप है जो यूजर्स को एंड्रॉयड फोन या टैबलेट लोकेट करने में मदद करता है. इसकी मदद से यूजर्स अपने डिवाइस को खोजने के अलावा उसे लॉक या एरेज भी कर सकते हैं. खोए हुए एंड्रॉयड डिवाइस को खोजने में मदद के लिए गूगल कुछ जरूरी जानकारी कलेक्ट करता है. 

Advertisement

हालांकि, इसमें एक खामी है. इंटरनेट से मोबाइल नहीं कनेक्ट करने पर आपको खोए हुए डिवाइस की जानकारी नहीं मिलेगी. लेकिन, नए अपडेट के बाद इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. गूगल अपडेट पैच नोट से साफ हो जाता है कि इस फीचर के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. 

Find My Device ऐसे करें यूज

फाइंड माय  डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे android.com/find पर जाकर उस गूगल अकाउंट से साइन इन करना होगा जिससे फोन पर लॉगिन है. इसके बाद आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे. इसमें यूजर को डिवाइस का डेटा डिलीट या फोन लोकेट करने का ऑप्शन मिलता है. हालांकि, इसके लिए आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए.

इसके अलावा यूजर के पास फोन को फुल वॉल्यूम में रिंग करने का भी ऑप्शन मिलता है. ऐसे में अगर फोन वाइब्रेट या साइलेंट मोड पर है फिर भी ये फुल वॉल्यूम के साथ रिंग करेगा. इससे अगर आपके आसपास फोन है तो उसे खोजा जा सकता है. 

नया फीचर आने के बाद इन ऑप्शन्स को बिना इंटरनेट के भी एक्सेस किया जा सकता है. हालांकि, इसको लेकर कंपनी के बयान का इंतजार करना होगा. 

Advertisement
Advertisement