scorecardresearch
 

डेटिंग साइट के चक्कर में इस शख्स ने गंवाए 73.5 लाख रुपये

नवी मुंबई की खारघर पुलिस टीम ने कोलकाता के एक फेक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला और एक ट्रांसजेंडर भी है. इन्हें खारघर में एक 65 वर्षीय शख्स को एक डेटिंग साइट साइट का मेंबरशिप ऑफर कर 73.5 लाख रुपये लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

  • गिरफ्तार किए गए लोगों में महिला और ट्रांसजेंडर भी शामिल
  • आरोपियों ने पसंद की जगह पर लड़कियां भेजने का किया दावा
नवी मुंबई की खारघर पुलिस टीम ने कोलकाता के एक फेक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला और एक ट्रांसजेंडर भी है. इन्हें खारघर में एक 65 वर्षीय शख्स को एक डेटिंग साइट साइट का मेंबरशिप ऑफर कर 73.5 लाख रुपये लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार किए लोगों में सोधपुर निवासी स्नेहा उर्फ माही दास (25), मंडल पारा निवासी प्रबीर साहा (35) और दुर्गापुर निवासी अर्नब रॉय (26) के नाम शामिल हैं.

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप तिडार ने बताया कि स्नेहा ने खारघर निवासी शख्स को साल 2018 में सितंबर के महीने में संपर्क किया और उसे स्पीड डेटिंग और लोकैंटो डेटिंग सर्विसेज का मेंबरशिप ऑफर किया था. स्नेहा में इस मेंबरशिप में दावा किया था कि मेंबर को उनकी पसंद की जगह पर डेट के लिए लड़कियां उपलब्ध कराईं जाएंगी. ऐसे दावे कर स्नेहा ने शख्स से रजिस्ट्रेशन और बाकी दूसरे फीस भरवा लिए थे.

Advertisement

इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि, इसके बाद आरोपी ने शख्स को डेटिंग की सुविधा नहीं दी तो उसने मेंबरशिप कैंसिल करने की डिमांड रखी. लेकिन आरोपी ने पीड़ित से ज्यादा कैंसेलेशन चार्ज की मांग की. बाद में आरोपी ने लड़कियों की मांग करने के लिए पीड़ित के खिलाफ एक पुलिस शिकायत दर्ज करने की धमकी दी और आोरपियों ने शख्स को डराने और पैसे निकालने के लिए कानूनी नोटिस भी भेजे.

तिडार ने आगे कहा कि, इसके बाद आरोपियों ने कानूनी पेंच से शख्स को दूर रखने के लिए पैसे की डिमांड की. यहां इनका खेल कामयाब रहा और पीड़ित ने सामाज में नाम खराब होने जाने के डर के चलते आरोपियों को अलग-अलग अकाउंट में करीब 73.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. आखिरकार उन्होंने खारघर पुलिस से संपर्क किया और FIR दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement