scorecardresearch
 

'मदर्स डे' पर फेसबुक पर अपनी मां को भेजें फूल

आज यानी 8 मई को 'मदर्स डे' है. इस मौके पर फेसबुक एक नया फीचर लाया है जिसके जरिए आप फेसबुक पर अपनी मां को फूल भेज सकते हैं.

Advertisement
X
'मदर्स डे' स्पेशल
'मदर्स डे' स्पेशल

Advertisement

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक इस बार 'मदर्स डे' के मौके पर अपने यूजर्स को मैसेंजर के जरिए मां को फूलों से सजी शुभकामनाएं भेजने का मौका दे रहा है. फेसबुक ने हाल में इसकी घोषणा की है.

सोशल नेटवर्किंग साइट के मुताबिक, 'थोड़े समय (सात-नौ मई) के लिए आपको मैसेंजर में बैंगनी रंग के फूल का एक नया आइकन दिखाई देगा. अपने टेक्स्ट, फोटो, जीआईएफ समेत किसी भी मैसेज को खिले हुए रंगीन फूलों से सजाने के लिए इस फूल पर टैप करें. आप जिसे यह मैसेज भेजेंगे, उन्हें आपका फूलों से सजा मैसेज मिलेगा.'

बता दें कि 'मदर्स डे' आज यानी आठ मई को मनाया जा रहा है. फेसबुक ने इसके अलावा खासतौर पर मदर्स डे के लिए नए स्टिकर्स 'मदर्स लव' भी पेश किए हैं. यह फीचर भारत सहित 82 देशों के फेसबुक यूजर्स के लिए नौ मई तक उपलब्ध रहेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement